समय आ गया है कि खिलाड़ी जिम्मेदारी लें… भारत से हार के बाद कप्तान का फरमान, बताया कहां हो गई गलती

नई दिल्ली. शुभमन गिल की अर्धशतकीय पारी के बाद वॉशिंगटन सुंदर की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने तीसरा टी20 मैच 23 रन से जीत लिया. जिम्बाब्वे की टीम लगातार दूसरा टी20 मैच हारकर 5 मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है. इस हार के बाद मेजबान टीम के कप्तान सिकंदर रजा ने बताया कि उनकी टीम से कहां चूक हो गई. रजा ने कहा कि मुझे अपनी फील्डिंग पर गर्व है लेकिन आज कुछ इसमें गड़बड़ हो गई. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि साथी खिलाड़ी जिम्मेदारी लें, जिसमें मैं भी शामिल हूं. भारत की ओर से रखे गए 183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 159 रन ही बना सकी. रजा बल्लेबाजी में असफल रहे जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 2 विकेट चटकाए जिसमें यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा जैसे खतरनाक बल्लेबाजों के विकेट शामिल थे.
भारत के खिलाफ तीसरा टी20 मैच हारने के बाद सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने कहा, ‘ मुझे लगता है कि एक बार फिर यह फील्डिंग का मसला है. हमें अपनी फील्डिंग पर गर्व है लेकिन आज इसी फील्डिंग में गड़बड़ी हो गई. हमने 20 रन एक्स्ट्रा दे दिए और 23 रन से हार गए. हमारे टॉप ऑर्डर में अभी भी समस्या है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह किसी भी समय अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. पिछले कुछ वर्षों में हमने टॉप में 15 खिलाड़ियों को आजमाए.’
IND vs ZIM 3rd T20: गिल एंड कंपनी ने लगातार दूसरा टी20 मैच जीता, सीरीज में 2-1 की बनाई बढ़त
मायर्स ने नाबाद 65 रन बनाएजिम्बाब्वे की ओर से डियोन मायर्स (नाबाद 65 रन) ने करियर का पहला अर्धशतक जड़ा लेकिन जिम्बाब्वे को जीत नहीं दिला सके. उन्होंने जिम्बाब्वे की बेहद खराब शुरुआत के बाद क्लाइव मेडांडे (37) के साथ छठे विकेट के लिए 77 और वेलिंगटन मसाकाद्जा (नाबाद 18) के साथ सातवें विकेट के लिए 21 गेंद में 43 रन की अटूट साझेदारी भी की.
‘युवाओं की गलती स्वीकार योग्य है’सिकंदर रजा ने कहा, ‘ अब समय आ गया है कि मेरे सहित सभी खिलाड़ी जिम्मेदारी लें. युवा खिलाड़ी गलती करते हैं तो यह स्वीकार्य है. लेकिन सीनियर को आगे आकर जिम्मेदारी लेनी होगी. इसी वजह से हमने तीन ओपनर्स चुने हैं. जिन ओपनरों को चुना गया है, उन्हें मौका दिया जाना चाहिए.’ जिम्बाब्वे की टीम 13 जुलाई को सीरीज बचाने उतरेगी.
Tags: India vs Zimbabwe, Sikandar Raza
FIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 20:31 IST