PSL Suspended| पाकिस्तान सुपर लीग स्थगित, प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की सलाह पर फैसला.

Last Updated:May 09, 2025, 21:55 IST
Pakistan Super League Suspended: आईपीएल 2025 के सस्पेंड होने के बाद पीएसएल को भी स्थगित कर दिया गया है. यह फैसला पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने लिया है.
आईपीएल के बाद PSL भी स्थगित.
हाइलाइट्स
पीएसएल को पाकिस्तान ने स्थगित कर दिया है.यूएई ने पीएसएल के लिए अपने देश में रास्ते बंद किए.प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सलाह पर पीएसएल स्थगित.
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) को स्थगित कर दिया. इससे कुछ ही देर पहले सूत्रों को हवाले से खबर आई थी कि यूएई ने पाकिस्तान के लिए अपने देश में पीएसएस करवाने के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच ये सभी फैसले लिए जा रहे हैं.
इससे पहले पहलगाम आतंकी हमले के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर बढ़ते तनाव के कारण BCCI ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शेष मैचों को भी स्थगित कर दिया था. पीसीबी ने एक बयान में कहा, “पीएसएल को स्थगित करने निर्णय प्रधानमंत्री मियां मुहम्मद शाहबाज शरीफ से प्राप्त सलाह के अनुसार लिया गया है. यह दोबारा कब शुरू किया जाएगा इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है.
जालंधर पहुंचे श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी, स्पेशल ट्रेन से कहां जा रहे?
कुछ समय पहले यह खबर आई थी कि यूएई ने पाकिस्तान को पीएसएल अपने देश में कराने से मना कर दिया है. यूएई ने इसपर कहा था कि हमारे देश में दोनों देशों के लोग रहते हैं ऐसे में पीएसएल के दौरान यहां पर तनाव बढ़ सकता है. इसलिए वह पाकिस्तान प्रीमियर लीग का आयोजन नहीं कराएंगे. शायद इसलिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने पीएम की बात मानकर पीएसएल स्थगित करने को मजबूर हो गया है.
क्वालीफाई करने की कगार पर थी टीम, सस्पेंड हुआ आईपीएल, होंगे सबसे ज्यादा निराश
पीसीबी ने कहा कि वह अपने साझेदारों, फ्रेंचाइजी, भाग लेने वाले खिलाड़ियों, प्रसारकों, प्रायोजकों और आयोजकों के प्रयासों और समर्थन की सराहना करता है. जिन्होंने अब तक टूर्नामेंट का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया है;. हालांकि, क्रिकेट एक एकीकृत शक्ति और खुशी का स्रोत है, लेकिन जब देश को इस तरह के कठोर विरोध का सामना करना पड़ रहा है, तो इसे सम्मानजनक विराम लेना चाहिए.
Contact: satyam.sengar@nw18.com
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
homecricket
UAE ने पाकिस्तान को दिया धोखा! पीएसएल स्थगित करने को मजबूर हुआ PCB