राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को किस बात का सता रहा डर, भाजपा या फिर सचिन पायलट से है ज्यादा ‘खतरा’?
बीकानेर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव का वक्त करीब आने के साथ ही राजनीति भी गरमाने लगी है. सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ऐसे समय में गंभीर अंतर्कलह के दौर से गुजर रही है. राजस्थान कांग्रेस अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट खेमे में बंटी हुई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट एक-दूसरे पर लगातार हमलावर हैं. ये दोनों एक-दूसरे पर हमला करने का कोई भी अवसर नहीं गंवा रहे हैं. वहीं, विपक्षी पार्टी बीजेपी भी कांग्रेस पर लगातार हमलावर है. इस बीच, सीएम अशोक गहलोत ने अपना डर जाहिर भी कर दिया.
दरअसल, सीएम अशोक गहलोत को साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में हार का डर सताने लगा है. सचिन पायलट को राजनीतिक तौर पर जवाब देने के लिए अशोक गहलोत ने बीकानेर में किसान रैली आयोजित की थी. इसमें कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ ही राज्य के कई मंत्री भी मंच पर मौजूद थे. इस मौके पर सीएम गहलोत ने कहा कि यदि दोबारा से उनकी सरकार नहीं बनी तो बीजेपी उनकी योजनाओं को बंद कर देगी. इस मौके पर उन्होंने कई योजनाओं का हवाला देते हुए कहा कि यदि प्रदेश में यदि उनकी सरकार रिपीट नहीं हुई तो भाजपा उनकी सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को बंद कर देगी.
आरक्षण की मांग पर अड़ा सैनी समाज, मृतक का नहीं हुआ पोस्टमॉर्टम, 6 दिन से नेशनल हाईवे जाम
आपके शहर से (जयपुर)
डर और साहस
बीकानेर के जसरासर में किसान रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो उनके द्वारा चलाई गई योजनाओं को बंद कर देगी. गहलोत ने कहा कि जिनकी कोरोना काल में मौत हुई, उनकी सरकार उनके बच्चों को सरकारी नौकरी देने जा रही है. इस बीच में यदि बीजेपी सत्ता में आई तो मुझे डर है कि वे इस योजना को बंद कर देगी. गहलोत ने कहा कि उनका अनुभव रहा है कि जब भी बीजेपी सत्ता में आई उनकी योजनाओं को बंद कर दिया गया. हालांकि, आखिर में सीएम गहलोत ने कहा कि उन्होंने सर्वे कराया है, जिसमें उनके रिपीट होने की बात सामने आई है.
सीएम अशोक गहलोत का रिकॉर्ड
दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तीसरी बार सीएम बने हैं. उनके सीएम रहते हुए कांग्रेस को चुनाव में दो बार हार का सामना करना पड़ा. सचिन पायलट बार-बार इसी को मुद्दा बना रहे हैं. वह गहलोत की नेतृत्व क्षमता पर भी सवाल उठा रहे हैं. बता दें कि दो महीने पहले सचिन पायलट ने किसान रैलियां कर ताकत दिखाई थी. अब गहलोत ने बीकानेर में किसान रैली कर खुद की ताकत दिखाने की कोशिश की है. इस रैली में राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा समेत आधा दर्जन मंत्री मौजूद रहे. दरअसल, गहलोत और पायलट के बीच किसान नेता बनने की होड़ है. किसान बहुल पश्चिम राजस्थान में किसान चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाते रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly election, Bikaner news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 27, 2023, 15:08 IST