नवरात्रि से पहले दर्शकों पर छाया पवन सिंह का देवी गीत, दुर्गा जी की आरती वाला गाना हुआ वायरल

नई दिल्ली. शारदीय नवरात्र शुरुआत होने से पहले सोशल मीडिया के यूट्यूब प्लेटफार्म पर देवी मां के गाने दर्शकों द्वारा खूब सुने और देखे जा रहे हैं. इन गानों एक भोजपुरी एक्टर पवन सिंह का काफी वायरल हो रहा है. इस देवी भक्ति गीत के बारे में बता दें कि जिसका नाम ‘मईया के आरती’ (Maiya Ki Aarti) है.
मईया के आरती’ गाने के बोल बहुत ही मधुर और भक्ति पूर्ण हैं. इसे सुनकर आप भी मां के भक्ति में डूब जाएंगे. इस भक्ति सॉन्ग के बोल आज़ाद सिंह और श्याम देहाती ने दिए हैं. इसे पवन सिंह ने अपनी आवाज़ दी है.
बता दें कि यह गाना साल 2019 में रिलीज हुआ था. इस गाने को लेकर दशकों के बीच अभी वही क्रेज देखने को मिल रहा है, जो आज से करीब 4 साल पहले देखा गया था. गाने के वीडियो पर करीब 7 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुका है. यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी यूट्यूब पर पर जारी किया था.
.
FIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 16:33 IST