Rajasthan
IMD Weather Update Weather New Alert Rajasthan Weather will change from 25-26-27 January | Weather Update : मौसम विभाग का नया अलर्ट, 25-26-27 जनवरी से पलटेगा मौसम

Weather Update : मौसम विभाग का नया अलर्ट है कि राजस्थान के मौसम में बदलाव होगा। राजस्थान के इन जिलों में 25-26-27 जनवरी से मौसम पलट जाएगा। जानें इन दिनों में क्या होगा।
weather update : मौसम का मिजाज बदल रहा है। मौजूद वक्त में राजस्थान में घने कोहरे के साथ शीतलहर चल रही है। कई जिलों में तो कोल्ड डे घोषित करने की जरूरत पड़ जा रही है। मौसम विभाग के नए अपडेट के अनुसार राजस्थान में इन तीन मौसम पलट जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार 25-26-27 जनवरी से तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है। जिसके बाद लोग कुछ राहत महसूस कर सकेंगे। वैसे तो बुधवार को 12 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। ये जिले सीकर, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर हैं। यहां बुधवार को कोहरे संग शीतलहर चलेगी। गुरुवार को झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, धौलपुर सहित कई जगह घने से अतिघने कोहरे के आसार है।