दुबई में छिपा था लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा का खास गुर्गा टोनी, राजस्थान पुलिस ने ‘बिल’ से खींच निकाला

Last Updated:April 04, 2025, 06:53 IST
Jaipur News : राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के खास गुर्गे आदित्य जैन उर्फ टोनी को दुबई से दबोच लिया है. उसे आज जयपुर लाया जाएगा. जानें कौन है आदित्य जैन…और पढ़ें
आदित्य जैन उर्फ टोनी (लाल घेरे में) नागौर के कुचामन सिटी का रहने वाला है.
हाइलाइट्स
AGTF ने दुबई से आदित्य जैन उर्फ टोनी को पकड़ा.टोनी ने शारजहां में रंगदारी वसूलने का कंट्रोल रूम बनाया था.AGTF की टीम आज टोनी को जयपुर लाएगी.
विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) को बड़ी सफलता मिली है. दुबई के शारजहां में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा का साथी आदित्य जैन उर्फ टोनी पकड़ा गया है. आदित्य जैन नागौर के कुचामन सिटी का रहने वाला है और वह फरार था. फिलहाल वह दुबई में रह रहा था. शारजहां में उसने एक फ्लैट को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के लिए रंगदारी वसूलने का कंट्रोल रूम बना रखा था.
आदित्य जैन गैंगस्टर रोहित गोदारा को रंगदारी वसूलने के लिए डिब्बा कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध कराता था. राजस्थान के ADG क्राइम दिनेश एमएन के निर्देशन में AGTF की टीम को दुबई में यह बड़ी सफलता मिली है. राजस्थान पुलिस की AGTF टीम ने दुबई में इंटरपोल की मदद से आदित्य उर्फ टोनी को पकड़ा है. करीब डेढ़ महीने पहले आदित्य जैन उर्फ टोनी के दुबई में होने की सूचना मिली थी.
AGTF की टीम आज टोनी को लेकर जयपुर पहुंचेगीAGTF के पुलिस इंस्पेक्टर मनीष शर्मा और रविंद्र प्रताप सिंह की टीम ने दुबई में आदित्य की रैकी की. रेकी में आदित्य के शारजहां में होने की पुष्टि होने पर इंटरपोल और सीबीआई की मदद ली गई. एडिशनल एसपी सिद्धांत शर्मा, इंस्पेक्टर मनीष शर्मा, रविंद्र प्रताप सिंह, सुनील जांगिड़, सब इंस्पेक्टर कमलेश, हेड कांस्टेबल रमेश और कांस्टेबल सुनील की टीम को दुबई भेजा गया था. वहां से आदित्य जैन उर्फ टोनी को लेकर AGTF की टीम आज सुबह 8 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी.
लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के गुर्गे आए दिन कारोबारियों को धमकाते हैंउल्लेखनीय है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के गुर्गे आए दिन राजस्थान के विभिन्न कारोबारियों को रंगदारी के लिए धमकाते रहते हैं. उनके निशाने पर खासतौर पर बिल्डर, कॉलोनाइजर्स, शराब कारोबारी और पत्थर बजरी से जुड़े कारोबारी रहते हैं. आए दिन कारोबारियों को दुबई और अन्य जगहों से रंगदारी देने के लिए धमकी भरे कॉल आते रहते हैं. प्रदेश के विभिन्न थानों में इनके मामले दर्ज हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 04, 2025, 06:53 IST
homecrime
दुबई में छिपा था लॉरेंस और रोहित गोदारा का खास गुर्गा टोनी, पुलिस ने दबोच लिया