Entertainment
मदर्स डे पर हिना खान का खास मैसेज, मां से लाड़ करती आईं नजर

नई दिल्ली: हिना खान ने तमाम सितारों की तरह मदर्स डे पर अपनी मां के लिए प्यार जताया. एक्ट्रेस ने मां के साथ लाड़ करते हुए एक वीडियो शेयर किया. उन्होंनें पोस्ट के कैप्शन में लिखा, इसे मेरे भाई ने रमजान के वक्त शूट किया था. यह ऐसे कई पलों में से सिर्फ एक पल है, जब वह हर दिन नमाज में मेरे लिए दुआ करती हैं. हर प्रार्थना में वह रोती है और मेरी भलाई और मेरे अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करती हैं. वह सब कुछ मिस कर सकती हैं, लेकिन वह इसे मिस नहीं करती, चाहे कुछ भी हो, चाहे कहीं भी हों. यह एक मां का प्यार है. इसके जैसा कुछ नहीं है. उनके जैसा कोई नहीं है. एक मां एक बच्चे के जीवन में सबसे बड़ी ढाल होती है. वह सबसे बड़ा वरदान भी है. अल्लाह उनकी सभी दुआओं को कबूल करे (आमीन).