प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड में बिकिनी पहनने से कर दिया था मना

Last Updated:March 06, 2025, 11:29 IST
प्रियंका चोपड़ा ने 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. उन्होंने टू-पीस पहनने से मना कर दिया था और स्विमसूट के साथ सारंग पहना. उनकी मां मधु चोपड़ा ने बताया कि प्रियंका ने हमेशा अपनी गरिमा बनाए रखी.
प्रियंका चोपड़ा ने नहीं पहनी थी मिस वर्ल्ड में बिकिनी
हाइलाइट्स
प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड में टू-पीस पहनने से इंकार किया.प्रियंका ने स्विमसूट के साथ सारंग पहना.प्रियंका ने 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता.
प्रियंका चोपड़ा. ऐसी एक्ट्रेस जिन्होंने देश का नाम कई मौके पर रौशन किया है. वह बतौर मिस वर्ल्ड हो या फिर हॉलीवुड में मजबूती के साथ काम करना. हाल में ही प्रियंका चोपड़ा की मां ने खुलासा किया कि साल 2000 में जब प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड कॉम्पीटिशन में थीं तो उन्होंने टू पीस पहनने से इंकार कर दिया था. जबकि ऑर्गनाइजर ने उन्हें बिकिनी पहनने के लिए कहा था. प्रियंका अपनी गरिमा को बनाए रखना चाहती थीं. जहां सभी प्रतिद्वंदियों ने बिकिनी राउंड में टू पीस पहना तो वहां प्रियंका ने पिंक कलर का स्विमसूट के साथ सारंग (पल्लू) लपेटे नजर आई थीं.
प्रियंका चोपड़ा ने 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर इतिहास में अपनी जगह पक्की कर ली थी. मॉडल से एक्टर बनी प्रियंका ने 18 साल की उम्र में यह ताज अपने नाम किया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में उनकी मां मधु चोपड़ा ने खुलासा किया कि प्रियंका ने पेजेंट में टू-पीस पहनने से मना कर दिया था.
मधु चोपड़ा ने बेटी के बारे में बताया
‘लेहरें रेट्रो’ को दिए इंटरव्यू में मधु चोपड़ा ने ये बातें बताईं. उन्होंने बेटी प्रियंका चोपड़ा के फैसले लेने के बारे में बताते हुए कहा, ” उस समय पिछले ही साल (1999) युक्ता मुखी ने ये खिताब जीता था, इसलिए हमें पता था कि मौके कम हैं. सब सोच रहे थे कि इस बार फिर भारत जीत पाएगा कि नहीं. तब किसी ने हमसे कहा ‘ऐसा कभी नहीं हुआ, लेकिन हो सकता है.’
प्रियंका ने कर दिया था बिकिनी पहनने से मना
मधु चोपड़ा ने बताया कि प्रियंका ने कभी भी ऐसा कुछ नहीं किया जिसमें वह सहज नहीं होती. तब भी उन्होंने फैसला लिया था कि वह टू पीस नहीं पहेंगी. एक्ट्रेस की मां ने कहा, “प्रियंका का नेचर, उनका आचरण, कुछ भी आप देखिए स्विमवियर में भी उन्होंने कमाल किया. एक ऑर्गनाइजर ने कहा था टू-पीस पहनो. लेकिन प्रियंका ने साफ न कह दिया. वह ऐसी ही हैं अपनी गरिमा को हमेशा बनाए रखती हैं. उसने कभी कोई नखरे नहीं किए. बस इसलिए ही उनको भी आखिरकार प्रियंका के फैसले का सम्मान किया करना पड़ा.”
प्रियंका की ऐसे शुरू हुई जर्नी
मिस इंडिया 2000 में जबकि प्रियंका चोपड़ा हार गई थीं. तब मिस इंडिया का ताज एक्ट्रेस लारा दत्ता ने जीता था.उन्होंने उस साल मिस वर्ल्ड में भारत का प्रतिनिधित्व किया और ताज जीता. दो साल बाद, प्रियंका ने तमिल फिल्म ‘थमिज़ान’ से करियर की शुरुआत की तो बॉलीवुड में ‘द हीरो’ से डेब्यू किया.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 06, 2025, 11:29 IST
homeentertainment
प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड में टू पीस पहनने से कर दिया था मना



