मेलबर्न में आया 6 तीव्रता का भूकंप, सैंकड़ों मील दूर तक महसूस हुए झटके, मलबे में तब्दील हुईं इमारतें

बुधवार को आस्ट्रेलिया में मेलबर्न के पास 6 तीव्रता का भूकंप आया। आस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे बड़े शहर में इमारतों को नुकसान पहुंंचा है और भूकंप के झटके पूरे आस्ट्रेलिया में महसूस किए गए हैं।

नई दिल्ली।
आस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में बुधवार सुबह शक्तिशाली भूकंप आया। इसके झटके सैंकड़ों मील दूर तक महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 6 बताई जा रही है। भूकंप इतना जोरदार था कि शहर की कई बड़ी इमारतों को नुकसान पहुंचा है और कुछ तो देखते ही देखते मलबे में तब्दील हो गईं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को आस्ट्रेलिया में मेलबर्न के पास 6 तीव्रता का भूकंप आया। आस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे बड़े शहर में इमारतों को नुकसान पहुंंचा है और भूकंप के झटके पूरे आस्ट्रेलिया में महसूस किए गए हैं। स्थानीय समय सुबह करीब 9 बजे भूकंप से आस्ट्रेलिया का बड़ा शहर कांप गया। भूकंप का केंद्र मेलबर्न से लगभग दो सौ किलोमीटर यानी 124 मील उत्तर-पूर्व में विक्टोरिया राज्य के ग्रामीण शहर मेन्सफील्ड के पास था और इसकी गहराई करीब दस किलोमीटर यानी छह मील थी।
यह भी पढ़े:- पूर्व आईएसआई चीफ का दावा- इस बार तालिबान पाकिस्तान नहीं भारत की सुन रहा और उसके मुद्दों को तवज्जो देगा
भूकंप इतना शक्तिशाली था कि इसके झटके सैंकड़ों किलोमीटर दूर तक महसूस किए गए। अचानक आए भूकंप से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।