Now Girls Of Vocational Education Will Also Be Able To Take Benefit Of – अब व्यावसायिक शिक्षा की छात्राएं भी ले पाएंगी इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार योजना का लाभ

राज्य सरकार ने जारी किए आदेश

जयपुर, 16 जुलाई। शिक्षा विभाग की ओर से 10वीं तथा 12वीं की छात्राओं के लिए संचालित इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार योजना का लाभ अब व्यावसायिक शिक्षा की छात्राओं को भी मिल पाएगा। अब अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा, दिव्यांग, बीपीएल तथा सामान्य समेत 8 संवर्गो में व्यवसायिक शिक्षा में 10 वीं तथा 12वीं कक्षा में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली 16 छात्राओं को इंदिरा प्रियदर्शनी योजना के तहत पुरस्कृत किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इंदिरा प्रियदर्शनी योजना के तहत हर संवर्ग में राजस्थान बोर्ड से कक्षा 10 में प्रथम आने वाली बालिकाओं को 75 हजार रुपए तथा कक्षा 12 में प्रत्येक संवर्ग में प्रथम आने वाली बालिकाओं को 1 लाख रुपए तथा 1 स्कूटी पुरस्कार स्वरूप दी जाती है।
महाराष्ट्र की हवाई यात्रा में राहत
महाराष्ट्र जाने वाले लोगों को अब हवाईअडडे पर RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि कि यह छूट उसे ही मिलेगी जिसने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है। इसके अलावा जिसने वैक्सीन नहीं लगवाई है उसे अब 48 घंटे की बजाया 72 घंटे के अंदर की रिपोर्ट देने होगी।