केंद्रीय मंत्री शेखावत का CM गहलोत पर ‘प्रहार’, कहा- राजस्थान में हुआ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर घोटाला

शेखावत ने कहा कि ऊपर से गुणवत्ता खराब बताई जा रही है. राजस्थान सरकार जनता के सामने आकर साफ करे कि यह घोटाला नहीं तो और क्या है? इसे क्या समझा जाए? क्या सरकार की तरफ से सौदा करने वाले प्रतिनिधि इतने भोले हैं? नमक-मिर्च की कंपनियों से कंसंट्रेटर खरीदने का क्या तुक?
बता दें कि एक दिन पहले भी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रदेश सरकार पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटरों की खरीद में हुई धांधली को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने यहां तक कहा था कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अब ‘आपदा में भी भ्रष्टाचार कैसे करें’ शीर्षक से किताब लिखनी चाहिए.
इससे पहले भी उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए वेंटिलेटर स्कोर को राज्य सरकार द्वारा निजी अस्पतालों को दी जाने पर गंभीर आपत्ति जताई थी. उन्होंने तब राज्य सरकार के इन आरोपों का भी खंडन किया था जिसमें कहा गया था कि केंद्र सरकार ने राजस्थान को जान-बूझकर खराब क्वालिटी के वेंटिलेटर भेजे.