Rajasthan

Kailash Kher said that youth should find educational institutions instead of platforms, that is why we started Kala Dham in Mumbai

Last Updated:February 27, 2025, 15:39 IST

बॉलीवुड और सूफी गायक सिंगर पद्मश्री कैलाश खेर ने खास बातचीत करते हुए कहा कि जीवन में अगर कामयाबी हासिल करनी है तो कई तरह के उतार चढाव से मनुष्य को गुजरना पड़ता है जो हमारे जीवन और प्रकृति का खेल है.X
पद्मश्री
पद्मश्री कैलाश खेर

संगीत की दुनिया में अपना नाम कमाने वाले ऐसे युवा जिनको कोई प्लेटफॉर्म नही मिल पाता और वह निराश हो जाते है ऐसे में अब उनको निराश होने की जरूरत नही है उनके लिए मुंबई में कला धाम की शुरूआत स्वयं पद्मश्री कैलाश खेर ने की है. जहां युवाओं को न केवल सिंगिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी. बल्कि सर्टिफिकेट के साथ उनको इस क्षेत्र में रोजगार देने का भी काम किया जाएगा.

अपने 16 साल के करियर में 20 भाषाओं के अंदर 2 हजार से भी अधिक गाने गा चुके बॉलीवुड और सूफी गायक सिंगर पद्मश्री कैलाश खेर ने खास बातचीत करते हुए कहा कि जीवन में अगर कामयाबी हासिल करनी है तो कई तरह के उतार चढाव से मनुष्य को गुजरना पड़ता है जो हमारे जीवन और प्रकृति का खेल है. उन्होंने कहा कि सिंगिंग की दुनिया में आने वाले युवाओं से यह अपील भी है कि वह प्लेटफार्म नही बल्कि पहले शिक्षण संस्थान ढूंढे जिसको हमने बना लिया है.

20 भाषाओं के अंदर 2 हजार से अधिक गा चुके गानेकैलाश खेर ने कहा कि हमको कुछ अलग तरीके से ही परमात्मा ने गढ़ा. यह तय करके गढ़ा. तुझमे भरके भेज रहा हूं. अब तू इसको वितरित कर,इस तरह से संभव है कि 20 भाषाओं में 2 हजार से अधिक गाने गाए है अगर परमात्मा चाहे तो सब संभव हो जाता है.

कैलाशा के गानो का बढा है क्रेजकैलाश खेर ने कहा कि वर्तमान में आध्यात्मिक संगीत की तरफ युवा आकर्षित हो रहा है. यह समझिए कि परमात्मा की जो शक्ति है वही इसका कारण है. जिससे युवा आध्यात्मिक गानो की ओर आकर्षित हो रहे है. यह कैलाशा का जब से उद्भव हुआ है 16 साल से बहुत इसका प्रभाव बढा है. पूरे विश्व में कैलाशा के गानो पर युवा थिरकते भी है। गर्भ में जो बालक होते है वह भी कैलाशा के गाने सुनकर काफी उत्साहित नजर आते है.

कला धाम में नोलेज के साथ देंगे रोजगार भीसंगीत की दुनिया में नाम बनाने के इच्छुक ऐसे युवा जो प्लेटफॉर्म नही मिलता तो निराश हो जाते है ऐसे युवाओं को संदेश देते हुए कैलाश खेर ने कहा कि युवा प्लेटफॉर्म नही ढूंढे पहले शिक्षण संस्थान ढूंढे जिसको हमने बना लिया है. हमारा कला धाम मुंबई में शुरू हो चुका है. गायन,वादन,नृत्य से लेकर फिल्म मेकिंग के अलावा योग सहित 10 अलग-अलग कोर्स शामिल है. इसमें सर्टिफिकेट देकर सिर्फ भेज नही देंगे. आप काम ढूंढने के लिए घूमते रहे बल्कि उन युवाओं को इसी में रोजगार भी देंगे.


First Published :

February 27, 2025, 15:39 IST

homerajasthan

बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर के ‘कला धाम’ से युवा कलाकारों को मिलेगा सुनहरा मंच

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj