Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश का असर खत्म, तापमान में गिरवाट, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

सीकर. राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. अरब सागर में बना डिप्रेशन सिस्टम अब कमज़ोर पड़ गया है. लेकिन, इसका असर अभी भी जारी है. कई जिलों में इसका असर देखा गया. मंगलवार को राजसमंद के आमेट में तेज बारिश के बाद सड़कें पानी में डूब गई. कई एरिया में एक फीट से ज्यादा तक पानी भर गया. वहीं, जयपुर ग्रामीण में हल्की बारिश बारिश हुई. पिछले 24 घंटे की बात करें तो जालौर में 12MM, उदयपुर के लसाड़िया में 10MM, सलूंबर में 5, झालड़ा में 3, बाड़मेर के बायतू, गिद्दा में 6-6MM, पाटौदी में 13MM, चित्तौड़गढ़ में 2MM, डूंगरपुर में 1MM बरसात दर्ज हुई.
वहीं, पाली, जोधपुर, जैसलमेर के कुछ इलाकों में भी देर शाम और रात को हल्की बारिश दर्ज हुई. इधर पिलानी, अलवर, टोंक, सीकर, दौसा, झुंझुनूं, जिला चूरू में मंगलवार को दिनभर आसमान साफ रहा और तेज धूप रही. मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट में के अनुसार, मंगलवार को राज्य में अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहा. तापमान की बात करें तो राज्य सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 34.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान अलवर में 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 35 से 80 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 28.0 डिग्री, भीलवाड़ा में 30.0 डिग्री, अलवर में 29.8 डिग्री, जयपुर में 28.0 डिग्री, पिलानी में 33.2 डिग्री, सीकर में 30.0 डिग्री, कोटा में 28.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 30.8 डिग्री, बाड़मेर में 33.7 डिग्री, जैसलमेर में 34.1 डिग्री, जोधपुर में 31.3 डिग्री, बीकानेर में 33.8 डिग्री, चूरू में 33.0 डिग्री और श्री गंगानगर में 32.7 डिग्री, नागौर में 32.3 डिग्री, जालौर में 30.8 डिग्री, सिरोही में 23.5 डिग्री, करौली में 26.5 डिग्री, दौसा में 28.1 डिग्री और झुंझुनूं में 27.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 19.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 21.9, अलवर में 16.2 डिग्री, जयपुर में 17.0 डिग्री, पिलानी में 17.0 डिग्री, सीकर में 16.5 डिग्री, कोटा में 21.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 20.9 डिग्री, बाड़मेर में 20.4 डिग्री, जैसलमेर में 18.0 डिग्री, जोधपुर में 22.7 डिग्री, बीकानेर में 22.2 डिग्री, चूरू में 16.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 16.9 डिग्री, नागौर में 21.6 डिग्री, जालौर में 22.8 डिग्री, सिरोही में 17.7 डिग्री, दौसा में 20.2 डिग्री और झुंझुनूं में 17.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, वायुमंडल के ऊपरी स्तरों में पश्चिमी विक्षोभ के रूप में उत्तरी पाकिस्तान व आस-पास के क्षेत्र के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र तथा एक और परिसंचरण तंत्र हरियाणा व आस-पास के क्षेत्र के ऊपर अवस्थित था. इसका असर अब कम हो गया है. ऐसे में अब राजस्थान में आज से बारिश में कमीआगामी. एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की कोई संभावना नहीं है और आसमान साफ रहेगा. उत्तरी हवाओं के प्रभाव से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. विशेष रूप से उत्तर और पूर्वी राजस्थान में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है. लगातार चल रही ठंडी हवाओं के कारण सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ेगी और सर्दी का एहसास शुरू हो जाएगा.



