राजू ठेहट मर्डर केस का अब होगा पूरा खुलासा, अमरजीत बिश्नोई उगलेगा राज, पुलिस को है शिद्दत से इंतजार

विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजस्थान के बहुचर्चित गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड को लेकर जल्द बड़ा खुलासा हो सकता है. संगठित अपराध और गैंगस्टरों पर बड़ा वार करते हुए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) की टीम की सूचना पर गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के गुर्गे अमरजीत सिंह बिश्नोई इटली में पकड़ा गया है. पुलिस के लिए जी का जंजाल बने बिश्नोई की गिरफ्तारी से अब राजू ठेहट हत्याकांड की कड़ियां भी और सुलझ सकेंगी. पुलिस के मुताबिक की राजू ठेहट की हत्या की साजिश उसको मारने से 4 महीने पहले अमरजीत ने रची थी. उसी ने हत्याकांड के लिए हथियारों का इंतजाम किया था. बाद में शूटर्स को ट्रेनिंग दिलाने का काम भी उसी ने किया था.
राजस्थान एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के चीफ आईपीएस दिनेश एमएन ने बताया कि अमरजीत सिंह बिश्नोई बीकानेर में बिछवाल का रहने वाला है. उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित है. अमरजीत पिछले कुछ महीनों से विदेश में छिपा बैठा था. एजीटीएफ की सूचना पर अमरजीत सिंह को इटली में सिसली प्रांत में पकड़ा गया है. गैंगस्टर राजू ठेहठ हत्याकांड के अलावा कई बड़ी गैंगवार में हथियार उपलब्ध करवाने और रैकी करने में अहम भूमिका निभाई थी. उससे होने वाली पूछताछ में कई अहम राज और तथ्य सामने आएंगे.
सचिन गोदा हत्याकांड में भी नामजद हैदिनेश एमएन ने बताया कि अमरजीत सिंह बिश्नोई के खिलाफ रेड कॉर्नर जारी किया गया था. लगातार एजीटीएफ लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के गुर्गों की निगरानी कर रही थी. इस दौरान अमरजीत के इटली में छिपे होने का पता चला. राजस्थान में अमरजीत बिश्नोई गैंगस्टर रोहित गोदारा का विदेश में बैठा सबसे सक्रिय सदस्य है. वह फिरौती के लिए धमकी देने के लिए और वीपीएन तकनीक तथा बॉक्स कॉल के जरिए विदेश में बैठकर बातचीत करवाता था. अमरजीत के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, फिरौती और डकैती के कई केस दर्ज हैं. उसे गैंगस्टर राजू ठेहठ के अलावा रोहतक में सचिन गोदा हत्याकांड में भी हरियाणा पुलिस ने नामजद किया था.
जल्द से जल्द भारत लाया जाएगाएडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि इंटरपोल और एक्सटर्नल अफेयर्स मिनिस्ट्री के जरिए इटली पुलिस की गिरफ्त में आए अमरजीत सिंह बिश्नोई को भारत लाने की कवायद शुरू कर दी गई है. इसके लिए कानूनी प्रक्रिया अपनाकर जल्द से जल्द भारत लाया जाएगा ताकि उससे गहनता से पूछताछ की जा सके. इससे पहले राजस्थान पुलिस अमरजीत बिश्नोई के भाई सरजीत बिश्नोई और पत्नी सुधा कंवर बिश्नोई को गिरफ्तार कर चुकी है.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan police
FIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 16:37 IST