दौसा में स्वरोजगार के लिए ऑनलाइन ऋण आवेदन की तिथि बढ़ी, जानिए पूरा प्रोसेस

दौसा: राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा संचालित राष्ट्रीय योजनान्तर्गत स्वरोजगार ऋण योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दी गई है. यह योजना अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, स्वच्छकार और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए है. अनुजा निगम पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की समस्याओं को मुख्यालय स्तर से ठीक कर दिया गया है.
अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक श्याम सुन्दर शर्मा के अनुसार, आवेदक अपनी एसएसओ आईडी या ई-मित्र के माध्यम से अनुजा निगम पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ई-मित्र सेवा के माध्यम से आवेदन को आसान और त्वरित बनाया गया है, जिससे पात्र व्यक्तियों को जल्द से जल्द ऋण मिल सकेगा.
आवेदन के समय निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने होंगे:जन आधार कार्डजाति प्रमाण पत्रआय प्रमाण पत्रबीपीएल कार्डड्राइविंग लाइसेंसविकलांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रअनुभव प्रमाण पत्र
जानिए कितनी होनी चाहिए उम्रस्वयं द्वारा प्रमाणित यह शपथ पत्र कि अनुजा निगम से पहले कोई ऋण नहीं लिया गया है.आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए और राजस्थान का स्थाई निवासी होना जरूरी है. आवेदक का बैंक खाता जन आधार से लिंक होना अनिवार्य है.
जानिए आवेदन की लास्ट डेटयह योजना बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर स्वरोजगार स्थापित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है. इससे वे अपने व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं और अपने परिवार एवं अन्य लोगों को भी रोजगार के अवसर प्रदान कर सकते हैं. योजना का उद्देश्य गांव और शहर के बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, जो अपने स्वयं के व्यवसाय को स्थापित करने की इच्छा रखते हैं. 31 अक्टूबर तक आवेदन करने का अवसर है, जिससे वे इस योजना का लाभ उठा सकें.
Tags: Dausa news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 13:19 IST