बीमारियों का काल है यह पत्ता, रोजाना चबाइए 5 पत्ते, फैटी लिवर से लेकर कैंसर तक के लिए है रामबाण – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 02, 2025, 13:35 IST
Neem Leaves Health Benenfits: नीम का रस जब पेट में जाता है तो यह कई तरह की दिक्कतें दूर करता है. जैसे फैटी लिवर में काफी फायदेमंद, हाइपर एसिडिटी में तुरंत राहत और ब्लड को शुद्ध करता है. रोज सुबह खाली पेट नीम की पांच पत्तियां चबाएं. उनके अनुसार यह बॉडी में ऐसे कंपाउंड एक्टिव करता है, जो कैंसर सेल्स बनने से रोकते हैं.
रामपुर: नीम को आयुर्वेद में सर्वरोग निवारणी कहा गया है. यानी एक ऐसी जड़ी-बूटी जो कई बीमारियों को जड़ से खत्म करने की क्षमता रखती है. डॉक्टर वेद्द गुन्जन अग्रवाल के मुताबिक नीम सिर्फ दातुन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारी पूरी बॉडी को अंदर से मजबूत बनाने में बड़ी भूमिका निभाता है. डॉक्टर का कहना है कि आज भी नीम की एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी का कोई तोड़ नहीं है. इसलिए इसे रोजमर्रा की लाइफ में जरूर शामिल करना चाहिए.
डॉक्टर वेद्द गुन्जन बताते हैं कि नीम की सबसे बड़ी खासियत इसकी एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक क्षमता है. यही वजह है कि गांवों में आज भी लोग दातुन करते हैं और उनकी दांतों की मजबूती शहरों से बेहतर रहती है. उनके मुताबिक नीम माउथ को किसी भी टूथपेस्ट से ज्यादा रिफ्रेश करता है. यह बक्कल केविटी, बदबू, मसूड़ों की सूजन और ओरल हेल्थ से जुड़ी कई परेशानियां दूर करता है. नीम की पत्तियां चबाने से माउथ के हानिकारक बैक्टीरिया खत्म होते हैं और दांत प्राकृतिक रूप से चमकदार बनते हैं.
डॉ. अग्रवाल बताते हैं कि नीम का रस जब पेट में जाता है तो यह कई तरह की दिक्कतें दूर करता है. जैसे फैटी लिवर में काफी फायदेमंद, हाइपर एसिडिटी में तुरंत राहत और ब्लड को शुद्ध करता है. नीम पेट में ऐसे काम करता है जैसे सफाई. यह टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है और लिवर को एक्टिव करता है. जिससे शरीर पर जमा फैट धीरे-धीरे कम होने लगता है. सबसे अहम बात जो डॉक्टर अग्रवाल बताते हैं कि वे अपने कई मरीजों को सलाह देते हैं कि रोज सुबह खाली पेट नीम की पांच पत्तियां चबाएं. उनके अनुसार यह बॉडी में ऐसे कंपाउंड एक्टिव करता है, जो कैंसर सेल्स बनने से रोकते हैं. आज जब हमारी लाइफस्टाइल के कारण बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं. ऐसे में नीम जैसी साधारण और सस्ती चीज भी बड़ी बीमारी को आने से रोक सकती है. डॉक्टरों के मुताबिक रोज पांच पत्तियां आपकी ओरल हेल्थ, पेट, लिवर, स्किन और इम्यून सिस्टम सबको मजबूत बना सकती है.
About the AuthorLalit Bhatt
पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. 2010 से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की, जिसके बाद यह सफर निरंतर आगे बढ़ता गया. प्रिंट, टीवी और डिजिटल-तीनों ही माध्यमों में रिपोर्टिंग से ल…और पढ़ें
Location :
Rampur,Uttar Pradesh
First Published :
December 02, 2025, 13:32 IST
homelifestyle
बीमारियों का काल है यह पत्ता, फैटी लिवर से लेकर कैंसर तक के लिए है रामबाण



