Rajasthan
car of devotees going to visit Khatushyamji temple went out of control | खाटूधाम जा रहे चालक को लगी झपकी, बेकाबू होकर खाई में गिरी कार
जयपुरPublished: Apr 03, 2023 10:12:39 am
मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाइवे पर बहलोड़ गांव के पास रविवार को एक कार अनियंत्रित होकर हाइवे के पास बनी खाई में जा पलटी। हादसे की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे हाइवे चेतक पुलिसकर्मियों ने घटना की जानकारी ली।
गठवाड़ी पत्रिका. मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाइवे पर बहलोड़ गांव के पास रविवार को एक कार अनियंत्रित होकर हाइवे के पास बनी खाई में जा पलटी। हादसे की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे हाइवे चेतक पुलिसकर्मियों ने घटना की जानकारी ली।