कभी हुआ करती थीं पक्की सहेली, एक शख्स के प्यार बन गईं कट्टर दुश्मन

Last Updated:April 12, 2025, 07:01 IST
आमिर खान से पहले बॉलीवुड में ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ के नाम से मशहूर निर्माता निर्देशक कमाल अमरोही पहचाने जाते थे. वह अपने काम को लेकर इतने सीरियस थे कि उनकी फिल्में बनने में सालों लग जाते थे. बहुत कम लोग जानते ह…और पढ़ें
दोनों ही एक्ट्रेस हिट की गारंटी थीं.
हाइलाइट्स
मीना कुमारी और मधुबाला कमाल अमरोही पर फिदा थीं.कमाल अमरोही के कारण दोनों की दोस्ती दुश्मनी में बदली.मीना कुमारी और मधुबाला दोनों ही हिट फिल्मों की गारंटी थीं.
नई दिल्ली. बॉलीवुड में 40 और 50 के दशक में कई ऐसी एक्ट्रेस रहीं जिनकी एक्टिंग का जलवा लोगों के होश उड़ा दिया करता था. ये वो दौर था जब एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में बनी. इस दौर में एक्टरों के साथ साथ कई ऐसी एक्ट्रेस आईं जो अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के दम पर धाक जमाए हुए थीं. इन्हीं में मधुबाला और मीना कुमारी भी थीं.
उस दौर में इंडस्ट्री में मीना कुमारी और मधुबाला पक्की सहेली हुआ करती थीं. जहां मीना कुमारी की अदाओं के लोग दीवाने थे. वहीं मधुबाला की खूबसूरती देख लोगों के पसीने छूट जाते थे. उस दौर में हर कोई दोनों के साथ काम करने का सपना देखा करता था. दोनों ने ही करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं. लेकिन कमाल अमरोही के चक्कर में ये दोस्ती दुश्मनी में बदल गई थी.
‘काश! सिर चढ़ के बोलने का जादू भी सीख लिया होता’, जावेद अख्तर ने दिया बयान, तो धर्मेंद्र ने सुनाई दी थी खरी-खरी
करियर की शुरुआत में थीं गजब की दोस्तीउस दौर की लाजवाब अदाकारा मीना कुमारी और मधुबाला दोनों एक दूसरे की टक्कर की एक्ट्रेस थीं. अपने दौर में मीना कुमारी ने कई ऐसे फिल्में दी हैं, जो इतिहास बन गईं वहीं मधुबाला अपनी एक्टिंग के साथ साथ खूबसूरती के दम पर भी राज किया करती थीं. कहा तो ये भी जाता है कि दोनों ने साथ में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. करियर की शुरुआत में दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती थी. लेकिन आगे चलकर दोनों के बीच कट्टर दुश्मनी हो गई थी.
शादीशुदा शख्स के प्यार में डूबी थी मधुबालाइन दोनों की दोस्ती दुश्मनी में बदलने की सबसे बड़ी वजह थे उस दौर के निर्माता निर्देशक कमाल अमरोही. एनडीटीवी में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक किसी समय में मधुबाला कमाल अमरोही को काफी पसंद करती थीं. फिल्म महल की शूटिंग के दौरान कमाल अमरोही और मधुबाला को साथ में समय बीताने का भी मौका मिला. दोनों एक दूसरे के करीब आ गए थे और इसके बाद मधुबाला ने उनसे शादी करना चाहती थीं. लेकिन कमाल अमरोही पहले से ही शादीशुदा थे और उनकी पत्नी थीं मीना कुमारी.
बता दें कि मीना कुमारी को जब इन सब बातों का पता चला था तो वह एक्ट्रेस का ये रवैया देखकर काफी नाराज हो गई थी. इसके बाद दोनों के बीच अनबन हो गई थी. दोनों की जिंदगी काफी हद तक एक जैसी चल रही थी. दोनों की ही मौत बीमारी की वजह से बेहद कम उम्र में हुई थी. दोनों ही एक्ट्रेस बला की खूबसूरत थी. मधुबाला की खूबसूरती तो अप्सरा सी थी. उनकी खूबसूरती देख तो उस दौर में लाइट्समैन तक गिर जाते थे.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 12, 2025, 07:01 IST
homeentertainment
1 ही मर्द को प्यार करने लगी थीं 2 टॉप एक्ट्रेस, दोस्त से बन गईं दुश्मन