Covid Public Awareness Programme DLB Protocol Jaipur Nagar Nigam – कोविड जनजागरण में सुस्त निकाय, डीएलबी ने फिर चेताया

प्रदेश में बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए निकायों को व्यापक जन जागरण के सरकार के निर्देश दिए थे, लेकिन ज्यादातर निकाय इन आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं। इस पर स्वायत्त शासन विभाग ने एक बार फिर सभी निकायों को निर्देश दिए हैं कि वो निकाय क्षेत्रों में कोविड प्रोटोकॉल की पालना के लिए जन जागरुकता अभियान चलाएं।

जयपुर।
प्रदेश में बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए निकायों को व्यापक जन जागरण के सरकार के निर्देश दिए थे, लेकिन ज्यादातर निकाय इन आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं। इस पर स्वायत्त शासन विभाग ने एक बार फिर सभी निकायों को निर्देश दिए हैं कि वो निकाय क्षेत्रों में कोविड प्रोटोकॉल की पालना के लिए जन जागरुकता अभियान चलाएं।
विभाग की ओर से निर्देशित किया गया हैं कि नगर निगम क्षेत्र में 50 नगर परिषद में 25 और नगरपालिका क्षेत्र में 10 ई-रिक्शा, आॅटो रिक्शा या साइकिल रिक्शा के माध्यम से कोविड प्रोटोकॉल का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इन वाहनों को किराया पर लेने के लिए डीएलबी ने 30 अप्रेल को ही निकायों को स्वीकृति प्रदान कर दी थी। विभाग ने कहा है कि माइक, साउंड सिस्टम के साथ-साथ उद्घोषक साथ रहना चाहिए जो कोविड प्रोटोकॉल और कोविड की गंभीर स्थिति के संबंध में लोगों को बताए। साथ ही वाहन पर बैनर-पोस्टर भी लगाएं जाएं। इस दौरान नवीनतम अपील के पम्फलेट्स, मास्क का भी वितरण किया जाए। सफाई हूपर के माध्यम से कोरोना जिंगल टोन का प्रसारण भी नियमित रूप से किया जाए। सभी निकायों को गूगलशीट के निर्धारित प्रपत्र के अनुसार रोजाना किए गए प्रचार-प्रसार की सूचना डीएलबी को भेजने के भी निर्देश दिए हैं।
COVID-19