National
Fastags with incomplete KYC will be blacklisted after 31 | अपूर्ण केवाईसी वाले फास्टैग 31 के बाद हो जाएंगे ब्लैकलिस्ट

नई दिल्लीPublished: Jan 16, 2024 01:00:52 am
एनएचएआइ का फैसला
अपूर्ण केवाईसी वाले फास्टैग 31 के बाद हो जाएंगे ब्लैकलिस्ट
नई दिल्ली. अब एक वाहन के लिए जारी फास्टैग दूसरे वाहन पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने इस प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए ‘एक वाहन एक फास्टैग’ पहल शुरू की है। इसके तहत वाहनधारकों को केवाईसी पूरी करवा कर नवीनतम फास्टैग जारी करवाना होगा। बकाया धनराशि के साथ अपूर्ण केवाईसी वाले फास्टैग 31 जनवरी के बाद बैंक ब्लैकलिस्ट यानी निष्क्रिय कर देगी।