कोटा में टैटू का बढ़ता क्रेज: धार्मिक टैटू का चलन बढ़ा.

Agency:Local18
Last Updated:February 25, 2025, 13:30 IST
शहर में टैटू का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है, जिसमें धार्मिक टैटू की मांग भी बढ़ी है. वहीं टैटू पार्लर्स की संख्या में भी 25% तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जहां टैटू बनवाने के साथ ट्रेनिंग भी दी जा रही है. वहीं टैटू…और पढ़ेंX
कोटा एजुकेशन सिटी में युवाओं में बड़ा टैटू का क्रेज
कोटा – कोटा में टैटू का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है, और यह हर उम्र के लोगों में लोकप्रिय हो रहा है. पहले की तुलना में अब टैटू पार्लर की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. शहर में बनाए जाने वाले टैटू में लगभग 80% टेंपररी टैटू और 20% परमानेंट टैटू शामिल हैं.
धार्मिक टैटू का बढ़ा है चलनआजकल लोग सिर्फ स्टाइलिश टैटू ही नहीं, बल्कि धार्मिक टैटू भी बड़े पैमाने पर बनवा रहे हैं. इनमें भगवान शिव, त्रिशूल, मंदिर और अन्य धार्मिक प्रतीकों के टैटू सबसे अधिक प्रचलित हैं. इसके अलावा, लोग प्रकृति, फेवरेट स्टार, हार्ट, किसी प्रियजन का नाम, अल्फाबेट्स और अन्य डिजाइन के टैटू भी पसंद कर रहे हैं.
टैटू पार्लर्स में 25% की वृद्धिपिछले कुछ वर्षों में कोटा में टैटू पार्लर्स की संख्या में 25% की वृद्धि देखने को मिली है. इन पार्लर्स में टैटू बनवाने के साथ-साथ टैटू बनाने की ट्रेनिंग भी दी जा रही है, जिससे इस क्षेत्र में करियर बनाने के अवसर भी बढ़े हैं. टैटू का ट्रेंड सिर्फ लड़कों तक सीमित नहीं है, लड़कियां भी बड़ी संख्या में टैटू बनवा रही हैं. स्टाइल और फैशन को ध्यान में रखते हुए अब महिलाएं भी इस कला को अपनाने में पीछे नहीं हैं.
टैटू बनवाते समय बरतें सावधानीटैटू आर्टिस्ट अरनब सिंह ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि आधुनिक फैशन और स्टाइल के इस दौर में युवा अलग-अलग तरीकों से खुद को आकर्षक दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.विदेशों की तर्ज पर भारत में भी टैटू बनवाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन इसे बनवाते समय विशेष सावधानी बरतना जरूरी है. टैटू बनवाने से पहले स्वच्छता, सही इंक और पेशेवर टैटू आर्टिस्ट का चुनाव बेहद महत्वपूर्ण होता है, ताकि किसी भी तरह के संक्रमण से बचा जा सके. टैटू न केवल एक स्टाइल स्टेटमेंट बन चुका है, बल्कि यह व्यक्तिगत भावनाओं और धार्मिक आस्था को दर्शाने का माध्यम भी बनता जा रहा है.
First Published :
February 25, 2025, 13:29 IST
homerajasthan
‘शिक्षा की राजधानी’ में युवाओं पर चढ़ा इस वेस्टर्न फैशन की खुमारी!