Two People Including Female Smuggler Arrested – महिला तस्कर सहित दो जने गिरफ्तार

सांगानेर में स्मैक के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने शहर में नशे की सप्लाई करने वाली एक महिला और उसके सहयोगी युवक को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 20 लाख रुपए बाजार कीमत की करीब 262 ग्राम स्मैक, एक लाख रुपए नकद और एक बाइक बरामद की हैं। पकड़ा गया युवक महिला के मकान में ही किराए से रहता है। रुपयों के लालच में महिला के ईशारे पर अपनी बाइक से आर्डर मिलने पर ग्राहकों को स्मैक की होम डिलीवरी करने जाता हैं।
डीसीपी (क्राइम) दिगंत आनन्द ने बताया कि गिरफ्तार तनुजा अरोड़ा (33) पत्नी भरत हैं। वह मूल रुप से कोटा में भीमगंज मंडी और जयपुर में प्रताप नगर सेक्टर-6 में रहती हैं। उसका पति भरत अरोड़ा भी वर्ष 2019 में स्मैक की तस्करी करने पर दौसा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। भरत अरोड़ा अभी कोटा में जेल में बंद है। उसे किसी मुकदमे में कोटा पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर दौसा से गिरफ्तार किया था।
तीन हजार की स्मैक बिकती थी सात हजार रुपए में
पूछताछ में तनुजा से सामने आया कि वह खुद अकलेरा जिला, झालावाड़ से प्राइवेट बस और ट्रैक्सी से सफर कर स्मैक खरीदकर जयपुर लेकर आती है। यहां 3000 रुपए प्रतिग्राम के भाव की स्मैक को 4 हजार से 7 हजार रुपए के भाव से ग्राहकों को बेचकर मोटा मुनाफा कमाती है। तनुजा ने बताया कि वह जयपुर शहर में हर महीने करीब 1 से 2 किलो स्मैक की सप्लाई करती है। उसके कब्जे से एक लाख रुपए नकद व 210 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।
नशे की करता था सप्लाई
एडिशनल डीसीपी (क्राइम) सुलेश चौधरी ने बताया कि कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम(CST) को सूचना मिली थी कि एक युवक सांगानेर व प्रताप नगर इलाके में नशे की सप्लाई करता है। यह नशा पुड़ियों में भरकर बेचा जा रहा है। इस पर प्रताप नगर पुलिस ने मोहित शर्मा (23) को CST की सूचना पर धरदबोचा। पूछताछ में उसने बताया कि वह इटावा, कोटा का रहने वाला है। यहां उसकी मुलाकात तनुजा अरोड़ा से हुई थी। वह भी कोटा की होने से कमरा किराए पर लेकर रहने लगा। रुपयों की जरुरत होने से वह तनुजा के कहने पर स्मैक की बाइक से डिलीवरी करने लगा। तब तनुजा को सांगानेर पुलिस ने गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया। ACP चिरंजीलाल मीणा के साथ पुलिस इंस्पेक्टर खलील अहमद व प्रताप नगर थानाप्रभारी बलबीर कस्वां के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।