Rajasthan Live News : पश्चिमी राजस्थान में अभी से टूटने लगा गर्मी का रिकॉर्ड, जयपुर में चौड़ी होगी सिरसी रोड

Last Updated:April 07, 2025, 10:14 IST
Rajasthan Live News Update : राजस्थान में गर्मी इस बार अप्रेल के पहले सप्ताह में रिकॉर्ड तोड़ने लग गई है. पश्चिमी राजस्थान में आसमान से आग बरसने लग गई है. बाड़मेर में तापमान 45.6 डिग्री तक पहुंच गया है. राजधानी…और पढ़ें
पढ़ें राजस्थान की पल-पल की खबरें.
हाइलाइट्स
बाड़मेर में तापमान 45.6 डिग्री पहुंचा.जयपुर में सिरसी रोड 160 फीट चौड़ी होगी.मौसम विभाग ने हीटवेव की चेतावनी दी.
Rajasthan Live News Update : राजस्थान में अप्रेल माह के पहले सप्ताह में ही पड़ रही रिकॉर्डतोड़ गर्मी ने अभी से लोगों के हलक सूखा दिए हैं. पश्चिमी राजस्थान में आसमान से आग बरसने लग गई है. मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में 6 अप्रेल को 45.6 डिग्री तापमान दर्ज किया है. यह औसत से 6.8 डिग्री ऊपर है. इससे पहले अप्रेल माह में 3 अप्रेल 1998 को 45.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. 26 साल बाद रविवार को यह रिकॉर्ड टूट गया है. बाड़मेर के साथ ही पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर और बीकानेर जिलों में अधिकतम तापमान बढ़ गया है.
Rajasthan Live News Update : मौसम विभाग ने दी हीटवेव की चेतावनीमौसम विभाग ने प्रदेश में हीटवेव की चेतावनी दी है. इसका सर्वाधिक असर 7 से 9 अप्रैल के दौरान रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा और जयपुर संभाग में हीटवेव का असर ज्यादा रहने की प्रबल संभावना है. जोधपुर और कोटा संभाग में कहीं-कहीं तेज हीटवेव दर्ज होने के भी प्रबल संभावना है. उसके बाद 10-11 अप्रैल से एक नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा. इससे से राज्य के पश्चिमी और उत्तरी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जना तथा आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इससे तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है.
Jaipur Live News Update : जयपुर में चौड़ी की जाएगी सिरसी रोडराजधानी जयपुर की प्रमुख सड़कों में शुमार सिरसी रोड को 160 फीट चौड़ा किया जाएगा. जयपुर विकास प्राधिकरण ने इस सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए 9 अप्रेल तक का अल्टीमेटम दिया है. जेडीए के नोटिस के बाद सड़क सीमा में आ रहे कई व्यापारियों ने अपने निर्माणों को हटाना शुरू कर दिया है. झारखंड मोड़ से खातीपुरा तिराहे के बीच इस रोड को चौड़ा किया जाएगा. जोनल डेवलपमेंट प्लान की पालना में यह कार्रवाई की जा रही है. मौके पर जोनल डेवलपमेंट प्लान के एलाइनमेंट के अनुसार सीमांकन कर दिया गया है. जेडीए की टीम लगातार व्यापारियों और स्थानीय निवासियों से कर रही समझाइश कर रही है. हालांकि पहले लोगों ने सीमांकन का विरोध किया था लेकिन अब वे शांत हो गए हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 07, 2025, 10:14 IST
homerajasthan
राजस्थान : अभी से टूटने लगा गर्मी का रिकॉर्ड, जयपुर में चौड़ी होगी सिरसी रोड