Girl Child Crime Hike In Rajasthan – आप के घर भी अगर बेटियां हैं तो ये खबर आपको जानना बेहद जरुरी है… ये सब हो रहा है आजकल….

बच्ची अब मां के आंचल से नीचे उतरने से भी डर रही है। माता-पिता बच्ची की काउंसलिंग कर रहे हैं।

जयपुर
छोटी बच्चियां अब अपने ही घर में भी सुरक्षित नहीं हैं। घर के बाहर निकलें तो हैवानों का डर और घर में छत पर भी खेलें तो भी बुरा होने का खौफ। दो दिन पहले दस साल की बच्ची को पड़ोसी घर के नजदीक ही मंदिर में ले गया और उसके साथ गंदा काम किया। अब दो दिन बाद दस साल की एक और बच्ची को निशाना बनाया गया। उसके साथ पड़ोसी ने ही हैवानियत की और वह भी तब, जब बच्ची अपने ही घर की छत पर खेल रही थी।
मासूम को अपने साथ ले जाकर उसने रेप किया और इसके बाद किसी को भी बताने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे दी। चार से पांच दिन तक बच्ची दर्द के कारण रोती रही लेकिन किसी को बताया नहीं। लेकिन मां से यह सब नहीं छुप सका। मां ने प्यार से दुलार किया तो बच्ची फट पडी। बुरी तरह रोने के साथ ही उसने अपने साथ हुई हैवानियत के बारे में मां को बताया। मामला सांगानेर पुलिस थाने में दर्ज किया गया है।
बच्ची के पिता ने पुलिस को बताया कि पड़ोस में रहने वाला युवक मनीष अक्सर बच्चों से बात किया करता था। किसी को भी नहीं पता था कि आरोपी के दिमाग में क्या चल रहा है। चार पांच दिन पहले उसने बच्ची को अकेला छत पर पाया तो रेप किया और फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो, मारपीट और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। उधर बच्ची का आज मेडिकल मुआयना कराया जाना है। इस हैवानियत से डरी बच्ची अब मां के आंचल से नीचे उतरने से भी डर रही है। माता-पिता बच्ची की काउंसलिंग कर रहे हैं।