Rajasthan Weather Today: तापमान की बढ़ोतरी से गरमा रहा राजस्थान, जानें अगले 2 सप्ताह कैसा रहेगा मौसम?

जयपुर. राजस्थान में बारिश के विदा होने के बाद एक बार फिर से गर्मी ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. गुरुवार को पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर में 41.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. यह प्रदेश में सर्वाधिक था. अन्य इलाकों में भी पारा बढ़ रहा है. इससे फिर से गर्मी का अहसास होने लग गया है. बारिश की विदाई के बाद अब आगामी दिनों में कुछ स्थानों पर हल्की फुल्की फुहारें गिर सकती हैं. इससे तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है.
मौसम विभाग ने आगामी दो सप्ताह के मौसम का पूर्वानुमान जताते हुए बताया कि अगले तीन- चार दिन तक मौसम शुष्क रहेगा. उसके बाद कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश हो सकती है. 6 से 8 अक्टूबर के बीच पश्चिमी राजस्थान में इस अवधि में होने वाली बारिश से थोड़ी ज्यादा बरसात हो सकती है. लेकिन पूर्वी राजस्थान में इसके आसार कम हैं.
अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास ही रहने के आसारजयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार आगामी दो सप्ताह के दौरान प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास ही रहने के आसार हैं. इसमें थोड़ा बहुत उतार चढ़ाव हो सकता है. पिछले सप्ताह राजस्थान में 27 और 28 सितंबर को कुछ एक स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई थी. उसके बाद 29 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच केवल पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई.
प्रदेश में सामान्य से 56 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई हैमौसम विभाग के मुताबिक राज्य में 1 जून से 3 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में सामान्य से 56 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है. इस अवधि में राजस्थान में सामान्य बारिश 437.6 के मुकाबले 678.7 एमएम बारिश हुई है. यह सामान्य से करीब 56 प्रतिशत ज्यादा है. इनमें पूर्वी राजस्थान में औसत 629.1 के मुकाबले 920.4 एमएम बारिश हुई. यह इस इलाके की औसत बारिश के मुकाबले 47 प्रतिशत अधिक है.
जयपुर में भी तापमान 37.4 डिग्री तक जा पहुंचा हैइसी तरह पश्चिमी राजस्थान के औसत 285.2 के मुकाबले 486.1 एमएम बारिश हुई. यह इस इलाके की सामान्य बारिश की तुलना में 71 फीसदी ज्यादा है. गुरुवार को प्रदेश में श्रीगंगानगर के अलावा बीकानेर में 39.8, चूरू में 39.8, पिलानी 39.6, जैसलमेर में 39.2, संगरिया में 39.2 और धौलपुर में 38.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में भी तापमान 37.4 डिग्री तक जा पहुंचा है.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : October 4, 2024, 07:02 IST