District Election Officer sent a letter in mother tongue to the migrant voters – News18 हिंदी

मनमोहन सेजू/ बाड़मेर:- देश में पहले चरण का मतदान शुक्रवार को सम्पन्न हो गया है. लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व के लिए लोगों ने मतदान कर अपनी उपस्थिति दर्ज दी. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को सरहदी बाड़मेर- जैसलमेर- बालोतरा लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान है. मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए निर्वाचन विभाग विभिन्न आयोजन कर रहा है.
बाड़मेर के जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन का एक पत्र इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है. मायड़ भाषा मे लिखे इस पत्र में बाड़मेर के मतदाताओं को 26 अप्रैल को अपने पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान करने की अपील की है. निशांत जैन ने अपने इस पत्र में पारम्परिक राजस्थानी शब्दों का बखूबी प्रयोग किया है. जैन ने लोकल 18 को बताया कि सोशल मीडिया और अन्य जरियों से इन पत्र को बाड़मेर के हर मतदाता तक पहुँचाया जाएगा.
मतदाताओं को अनोखे अंदाज में दिया संदेश
उन्होंने मतदाताओं से मतदान के लिए सम्बंधित पोलिंग बूथ पहुंचने का जिक्र करते हुए लिखा है कि “मतदान करण सारूं नूतो देवतां म्हनै घणी खुशी मैसूस व्है रई है”, बाड़मेर का नाम दुनिया के मानचित्र पर गर्व के साथ लिया जाता है. यहां की धरती वीरों की जननी कही जाती है. स्थानीय लोक कला एवं संस्कृति की अलग पहचान है और धरती विभिन्न प्रकार के बहुमूल्य खजिनों की खान है. उन्होंने बताया कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश माना जाता है और यह लोकतंत्र सबके वोट की ताकत के आधार पर निर्भर है.
ये भी पढ़ें:- शंभू बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन, रेल यातायात हो रहा प्रभावित, कुछ ट्रेनें रद्द…कुछ का रूट बदला
पत्र में लिखा ये खास संदेश
बाड़मेर संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. उन्होंने मतदाताओं से बिना किसी दबाव, लोभ, लालच के शांति के साथ स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए कीमती वोट के अधिकार का उपयोग करते हुए भारत के लोकतंत्र को मजबूत बनाने का अनुरोध किया है. उन्होंने लिखा कि उनको पूरा विश्वास है कि समस्त जागरूक मतदाता अधिकाधिक संख्या में पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान करने के साथ बाड़मेर जिले का नाम देश में रोशन करेंगे. मीठी मनुहार के नाम से प्रवासी नागरिकों को भेजे जा रहे इस पत्र में मतदान की तिथि, मतदान समय, मतदान स्थल का विशेष तौर पर उल्लेख करते हुए अरजवंत के तौर पर जिला निर्वाचन अधिकारी, बाड़मेर लिखा गया है.
.
Tags: 2024 Loksabha Election, Barmer news, Election News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 20, 2024, 09:58 IST