Drug powder and smack recovered, two including a woman arrested | नशीली दवाईयों का पाउडर और स्मैक बरामद, एक महिला सहित दो गिरफ्तार
जयपुरPublished: Dec 19, 2022 07:01:58 pm
पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने सोमवार को सिंधी कैंप और कानोता थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित दो जनों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से प्रतिबंधित नशीली दवाईयों का पाउडर 50 ग्राम और 8 ग्राम स्मैक बरामद की हैं।

नशीली दवाईयों का पाउडर और स्मैक बरामद, एक महिला सहित दो गिरफ्तार
पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने सोमवार को सिंधी कैंप और कानोता थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित दो जनों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से प्रतिबंधित नशीली दवाईयों का पाउडर 50 ग्राम और 8 ग्राम स्मैक बरामद की हैं।
डीसीपी (अपराध) परिस देशमुख ने बताया कि सिंधी कैंप और कानोता में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए झोटवाड़ा निवासी मानसिंह राजावत और कानोता निवासी रीना को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपित मानसिंह राजावत प्रतिबंधित अवैध मादक पदार्थ एल्प्राजोलम पाउडर को एमडी बताकर नशा करन वाले लोगों को 6500 से 7000 रुपए प्रति ग्राम में बेच रहे थे। अवैध मादक पदार्थ का स्कूली बच्चों द्वारा इंजेक्शन लगाकर नशा करना बताते हैं।