Patwari Vs Canal Patwari: पटवारी और कैनल पटवारी में क्या होता है अंतर, क्या है इन दोनों का काम? जानें डिटेल
Patwari Vs Canal Patwari: पटवारी (Patwari) और कैनल पटवारी (Canal Patwari) ये दोनों नाम आप लोगों ने जरूर सुना होगा. ये दोनों सरकारी पदनाम हैं. इनसे लगभग हर व्यक्ति का नाता होता है. पटवारी (Patwari) ग्राम स्तर पर भूमि, हेडकाउंट्स, बिक्री कर संग्रह, और शासन के ऐसे अन्य वित्तीय पहलुओं से राजस्व का संग्रह करना और नक्शे तैयार करने के लिए भी जिम्मेदार होता है. पटवारियों को कुछ संदर्भों में राजस्व अधिकारी भी कहा जाता है. अंग्रेजों ने क्षेत्र पर अपने शासन के दौरान पटवारियों की भर्ती की प्रणाली की शुरुआत की और यह वर्तमान संरचना में विकसित हुई. वहीं कैनल पटवारी (Canal Patwari) की बात करें तो यह नहर का मापन करना एवं उसका नक्शा तैयार करता है. यह सिंचाई से संबंधित कार्यों की देख रेख भी करता है.
पटवारी (Patwari)
एक पटवारी का काम महत्वपूर्ण होता है क्योंकि वह इस बात का हिसाब रखता है कि कौन किस जमीन का मालिक है और उसे कितना टैक्स देना है. पटवारी की कुछ महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी होती है. पटवारी वह व्यक्ति होता है जो भारत में भूमि रिकॉर्ड रखता है. पटवारी जमींदारों के बीच विवादों को निपटाने में भी मदद करता है. प्रत्येक पटवारी एक विशेष ग्राम समूह के लिए जिम्मेदार होता है. पटवारी गांव के रिकॉर्ड का रखरखाव और अपेडट करता है. इसके अलावा, वह किसानों से भू-राजस्व के संग्रह के समन्वय के लिए जिम्मेदार है. पटवारी अपने क्षेत्र में उगाई जाने वाली फसलों की जानकारी सरकार को उपलब्ध कराते हैं. पटवारी या लेखपाल को देश भर के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है, जैसे तलाती, कर्णम, पटेल, पटनायक, अधिकारी आदि.
कैनल पटवारी (Canal Patwari)
कैनल पटवारी की बात करें तो यह सिंचाई और जल संसाधन प्रबंधन के तहत काम करता है. यह ज्यादतर सिंचाई से संबंधित कार्यों का निपटान करता है. इन पदों की भर्ती हरियाणा में HSSC के जरिए की जाती है. कैनल पटवारी एक सरकारी अधिकारी होता है जो हरियाणा राज्य में एक विशिष्ट स्थान में लोगों के बीच भूमि के हस्तांतरण को रिकॉर्ड करने का प्रभारी होता है. कैनल पटवारी पर्यवेक्षण के लिए जिम्मेदार होता है और भूमि की खरीद और बिक्री के लिए सहमति प्रदान करता है. कैनल पटवारी क्रॉपर्स, टिलर्स और आबादी के बीच भूमि के हस्तांतरण के इतिहास का रिकॉर्ड रखता है. वे रिकॉर्ड बनाने और व्यवस्थित करने के लिए जिम्मेदार हैं. कैनल पटवारी भी क्षेत्र के प्रति चौकस है. इसका क्षेत्राधिकार 10,000 एकड़ भूमि से भी अधिक होता है.
आपके शहर से (लखनऊ)
ये भी पढ़ें…
IIT के इस कोर्स से कर लिए पढ़ाई, तो लाइफ हो जाएगी सेट, मिलता है करोड़ों का पैकेज
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में नौकरी पाने का बढ़िया मौका, 428 पदों पर वैकेंसी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news
FIRST PUBLISHED : May 05, 2023, 13:14 IST