Bhavatharini Death: कैंसर से जंग हार गईं इलैयाराजा की बेटी, नेशनल अवॉर्ड विजेता सिंगर भवतारिणी का हुआ निधन

नई दिल्ली. सिनेमा जगत के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. दिग्गज सिंगर और म्यूजिक कंपोजर इलैयाराजा की बेटी भवतारिणी का निधन हो गया है. वह पिछले कुछ समय से लगातार बीमार चल रही थीं और श्रीलंका में उनका इलाज चल रहा था. भवातारिणी का निधन श्रीलंका में गुरुवार यानी 25 जनवरी की शाम लगभग 5.20 बजे हुआ है. उनकी मौत की वजह कैंसर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, भवतारिणी आर्युर्वेदिक इलाज के लिए श्रीलंका गई हुई थीं. वहीं, पर उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका पार्थिव शरीर चेन्नई ला जाएगा और फिर उनका अंतिम संस्कार होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलाज के दौरान भवतारिणी के गॉल ब्लैडर में स्टोन होने का पता चला था, लेकिन बाद में पेट का कैंसर की पुष्टि हुई. भवतारिणी कैंसर के आखिरी यानी चौथे स्टेज में थीं.
24 साल पहले नेशनल अवॉर्ड का जीता था खिताब
भवतारिणी एक शानदार गायिका के साथ-साथ म्यूजिक कंपोजर थीं. उन्हें फिल्म ‘भारती’ के गाने ‘मयिल पोला पोन्नू ओन्नू’ के लिए साल 2000 में बेस्ट प्लेबैक फीमेल सिंगर के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था. उनका ये पहला गाना काफी मशहूर हुआ था.
‘मयिल पोला पोन्नू ओन्नू’ गाने को भवतारिणी के पिता इलैयाराजा ने खुद कंपोज किया था. इस गाने की पॉपुलैरिटी के बाद भवतारिणी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और फिर म्यूजिक की दुनिया में खूब नाम कमाया.
भवतारिणी ने बतौर सिंगर शुरू किया अपना करियर
भवतारिणी ने प्रभुदेवा की फिल्म ‘रसैया’ से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने Masthana Masthana गाने को अरुणमोझी और एसएन सुरेंद्र के साथ अपनी आवाज से सजाया था. इसके बाद उन्होंने बतौर म्यूजिक कंपोजर फिल्म ‘माय फ्रेंड’ के लिए काम किया. इस मूवी को रेवती ने डायरेक्ट किया था. वहीं, ‘माय फ्रेंड’ शोभना ने फीमेल लीड की भूमिका निभाई थीं. इसके अलावा भवतारिणी ने रेवती की फिल्म ‘फिर मिलेंगे’ के लिए भी म्यूजिक कंपोज किया था, जिसकी खूब चर्चा हुई थी.
.
Tags: Entertainment news., Singer
FIRST PUBLISHED : January 26, 2024, 10:10 IST