Medical Workers Participated In Pure Hindi Writing Competition – चिकित्साकर्मियों ने शुद्ध हिंदी लेखन प्रतियोगिता में लिया भाग

– महिला चिकित्सालय में हिंदी दिवस पर एक अभिनव पहल

Jaipur महिला चिकित्सालय सांगानेरी गेट में पहली बार हिंदी दिवस (hindi diwas) के मौके पर अभिनव पहल की गई। यहां पर चिकित्सकों के साथ सभी चिकित्साकर्मियों ने शुद्ध हिंदी लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। नर्सिंग अधीक्षक लक्ष्मीचंद जोरिया की पहल पर अस्पताल के कार्मिकों में राष्ट्रीय भाषा के प्रति चेतना जागृत करने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें चिकित्सालय के चिकित्सक, नर्सिंग कर्मचारी, रेडियोग्राफर, फार्मासिस्ट व अन्य कर्मचारी शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रेखा अग्रवाल नर्स ग्रेड द्वितीय रहीं। द्वितीय स्थान पर सुषमा रोहिल्ला नर्स ग्रेड द्वितीय और तृतीय स्थान पर गजेंद्र सिंह नर्स ग्रेड द्वितीय रहे। इन कार्मिकों को चिकित्सालय की अधीक्षक आशा वर्मा और एचओडी मंजू शर्मा, डॉ. प्रेमलता मित्तल ने प्रशस्ति पत्र एवं विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। नर्सिंग अधीक्षक ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता चिकित्सालय में हर वर्ष कराए जाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि लोगों में हिंदी के प्रति रुचि बनी रहे।
Show More