Rajasthan Live News : 2 दिन और तपेगा राजस्थान, कोटा के जंगल में मिली लाश, हिंडौन में बड़ा सड़क हादसा

Last Updated:April 18, 2025, 09:32 IST
Rajasthan Live News Update : राजस्थान को फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. 20 अप्रैल से हीटवेव से राहत मिलने की उम्मीद है. कोटा में जंगल में एक शख्स की पैर बांधे हुए लाश मिलने से सनसनी फैल गई. करौली …और पढ़ें
राजस्थान में दो दिन बाद गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं.
हाइलाइट्स
राजस्थान में अगले 2 दिन तक गर्मी से राहत नहींकोटा के जंगल में मिली शख्स की लाशहिंडौन में सड़क हादसे में 14 लोग घायल
Rajasthan Weather Update : भीषण गर्मी से जूझ रहे राजस्थान को अभी दो दिन तक राहत मिलने के आसार नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आगामी 24 घंटों तक लू का असर बना रहेगा. कुछ स्थानों पर 2 से 4 डिग्री तक तापमान में गिरावट होने की संभावना है. आज और कल पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में तेज सतही धूल भरी आंधियां चलने की संभावना है. 20 अप्रैल से हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है.
Kota Live News Updates : कोटा के जंगल में एक शख्स की डेड बॉडी मिली है. शव के पैर बेल्ट से पैर बांधे हुए हैं. शख्स की पहचान डोळ्या गांव निवासी भंवरलाल के रूप में हुई है. वह जंगल मे गोंद इकट्ठा करने गया था. शव मिलने की सूचना पर रानपुर थाना पुलिस मौके पहुंची और वहां से साक्ष्य जुटाए. भंवरलाल की हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
Karauli Live News Updates : करौली जिले के हिंडौन इलाके में बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां बयाना मार्ग पर जीप और कार में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में दोनों वाहनों में सवार 14 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को हिंडौन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो महिलाओं सहित चार गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया है. अन्य सभी घायलों का हिंडौन में उपचार चल रहा है. जीप में सवार लोग बयाना से कैलादेवी दर्शन के लिए जा रहे थे.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 18, 2025, 09:32 IST
homerajasthan
राजस्थान 2 दिन और तपेगा, कोटा के जंगल में मिली लाश, हिंडौन में बड़ा हादसा