most expensive over in IPL |PL 2025 RCB VS CSK: खलील अहमद ने एक ओवर में लुटाए 33 रन, पर नहीं टूटा रिकॉर्ड, 2 भारतीय लुटा चुके 37-37 रन

Last Updated:May 03, 2025, 23:02 IST
most expensive over in IPL: खलील अहमद ने आईपीएल 2025 में शनिवार को एक ओवर में 33 रन लुटा दिए. यह छठा मौका है जब किसी गेंदबाज ने टूर्नामेंट में एक ओवर में 33 या इससे अधिक रन खर्च किए हैें.
रवींद्र जडेजा ने हर्षल पटेल के एक ओवर में 36 रन ठोक दिए थे. (PTI)
हाइलाइट्स
आईपीएल में गेंदबाजों की अक्सर शामत आती है.एक ओवर में 36 से ज्यादा रन लुटा चुके हैं गेंदबाज.दो भारतीय गेंदबाजों के नाम है सबसे महंगा ओवर.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हर रोज किसी बॉलर की शामत आती है. हर मैच में एक-दो ओवर ऐसे होते हैं जिनमें 25-30 रन बन जाना आम बात है. चेन्नई सुपरकिंग्स के खलील अहमद ने शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ एक ओवर में 33 रन लुटाए. लेकिन क्या आपको पता है कि इस टी20 लीग में ऐसे भी मौके आए हैं जब एक ओवर में 36 से भी ज्यादा रन बने हैं. हर्षल पटेल और प्रशांत परमेश्वरन आईपीएल में एक ओवर में 37 रन लुटा चुके हैं.
आईपीएल इतिहास की सबसे पहले बुरी मार प्रशांत परमेश्वरन को पड़ी है. साल था 2011 जब परमेश्वरन कैरेबियन किंग क्रिस गेल के हत्थे चढ़ गए थे. रॉयल चैलेंजर्स के लिए खेलने वाले क्रिस गेल ने तब एक ओवर में 4 छक्के और 3 चौके जड़कर प्रशांत परमेश्वरन का आईपीएल करियर खत्म कर दिया था. इस ओवर की एक गेंद नो थी.
जडेजा ने हर्षल के एक ओवर में 36 रन ठोके आईपीएल में दूसरी बार एक ओवर में 37 रन हर्षल पटेल की गेंदबाजी में बने. साल 2021 में उनका यह हाल चेन्नई सुपरकिंग्स के रवींद्र जडेजा ने किया. जडेजा ने तब हर्षल पटेल के एक ओवर में 5 छक्के, एक चौका जड़ा था और एक बॉल पर दो रन बनाए थे. ओवर की एक गेंद नो थी. हर्षल पटेल इस साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेलते थे.
धोनी को 4 बार आउट कर चुके हैं हर्षलहर्षल पटेल की यहां पर इस बात की तारीफ करनी होगी कि वे इससे हताश नहीं हुए और पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2011 का पर्पल कैप भी जीता. हर्षल पटेल इस प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम में भी सलेक्ट हुए. हर्षल उन चुनिंदा गेंदबाजों में शुमार हैं, जिन्होंने एमएस धोनी को आईपीएल में 4 बार आउट किया है. आईपीएल 2025 में भी धोनी इस गेंदबाज के शिकार बने हैं.
परविंदर अवाना के ओवर में हुई रनवर्षाआईपीएल का तीसरा सबसे महंगा ओवर डेनियल सैम्स के नाम है. डेनियल सैम्स ने 2022 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए एक ओवर में 35 रन खर्च किए थे. उनकी ऐसी पिटाई कोलकाता नाइटराइडर्स के बैटर्स ने की थी.
खलील और परविंदर अवाना भी लिस्ट में भारत के खलील अहमद, परविंदर अवाना और इंग्लैंड के रवि बोपारा भी महंगा ओवर फेंकने वाले टॉप-6 गेंदबाजों में शामिल हैं. खलील अहमद ने शनिवार को आरसीबी के खिलाफ एक ओवर में 33 रन दिए. रवि बोपारा ने 2010 में पंजाब किंग्स के लिए गेंदबाजी करते हुए एक ओवर में 33 रन लुटाए थे. इसके चार साल बाद पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए ही परविदंर अवाना ने एक ओवर में 33 रन खर्च किए थे.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
homecricket
IPL 2025: खलील अहमद ने एक ओवर में लुटाए 33 रन, पर नहीं टूटा रिकॉर्ड