Rajasthan

NIT-IIIT Admission, Admission in NIT at 12 lakh 94,100 rank, Final admission in IIIT at 1 lakh 17,164

शक्ति सिंह/ कोटा:- देश की एनआईटी, ट्रिपलआईटी की सीएसएबी काउंसलिंग के बाद अब स्टूडेंट्स आवंटित कॉलेज में फाइनल प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए फिजिकल रिपोर्टिंग कर रहे हैं. फिजिकल रिपोर्टिंग के लिए स्टूडेंट्स को 19 अगस्त तक का समय दिया गया है. एनआईटी में पहले सेमेस्टर की पढ़ाई 16 अगस्त से 2 सितम्बर में मध्य प्रारम्भ होने जा रही है. आईआईटी के पहले सेमेस्टर की पढ़ाई पूर्व में अगस्त के पहले सप्ताह में प्रारम्भ हो चुकी है.

एनआईटी में मिला प्रवेश, ट्रिपलआईटी में अंतिम प्रवेशएजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार, सीएसएबी स्पेशल काउंसलिंग के समाप्त होने के बाद जारी किए गए आंकड़ो के अनुसार ओपन से 12 लाख 94,100 रैंक पर स्टूडेंट्स को जेंडर न्यूट्रल पूल से एनआईटी का आवंटन हुआ है, जिसे एनआईटी मिजोरम में होमस्टेट कोटे से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन ब्रांच का आवंटन हुआ. वहीं फीमेल पूल से ओपन में एनआईटी की क्लोजिंग रैंक 5 लाख 83,022 रही.

एनआईटी श्रीनगर में ये है स्थितिएनआईटी श्रीनगर की इलेक्ट्रिकल ब्रांच, होमस्टेट कोटे से मिली. वहीं ईडब्लूएस केटेगरी में जेंडर न्यूट्रल पूल से 5 लाख 56,459 रैंक पर ओबीसी में 8 लाख 14, 437 रैंक पर, एससी केटेगरी में 7 लाख 35,607 रैंक पर और एसटी केटेगरी में 11 लाख 65, 577 रैंक पर एनआईटी में अंतिम प्रवेश मिला. साथ ही ट्रिपल आईटी की क्लोजिंग रैंक ओपन में जेंडर न्यूट्रल पूल से 1 लाख 17 हजार 164 और फीमेल पूल से 1 लाख 63 हजार 954 रही. जीएफटीआई की क्लोजिंग रैंक जेंडर न्यूट्रल पूल से 12 लाख 95,720 और फीमेल पूल से 4 लाख 99,792 रही.

Tags: Education news, Kota news, Local18

FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 14:07 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj