Think twice before downloading Pink WhatsApp | जरा बचके ! इस लिंक पर क्लिक किया तो खाली हो जाएगा आपका बैंक खाता
जयपुरPublished: Jun 24, 2023 07:17:08 pm
Pink WhatsApp Scam : हैकर्स लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके ढूंढ रहें हैं। अब लोगों को ठगने के लिए स्कैमर्स ने नया तरीका ढूंढ लिया है। दरअसल, व्हाट्सएप पर इन दिनों एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें यूजर्स से प्लेटफॉर्म पर Pink WhatsApp वर्जन को डाउनलोड करने के लिए कहा जा रहा है।
Pink WhatsApp Scam
Pink WhatsApp Scam : हैकर्स लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके ढूंढ रहें हैं। अब लोगों को ठगने के लिए स्कैमर्स ने नया तरीका ढूंढ लिया है। दरअसल, व्हाट्सएप पर इन दिनों एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें यूजर्स से प्लेटफॉर्म पर Pink WhatsApp वर्जन को डाउनलोड करने के लिए कहा जा रहा है। अगर आपके पास भी ऐसा ही कोई लिंक आया तो सावधान हो जाएं। यह संदेश मूल रूप से एक झांसा है जो आपके मोबाइल फोन की हैकिंग का कारण बन सकता है।