बुलडाेजर चलने से पहले उपराष्ट्रपति का परिवार जुटा अवैध निर्माण हटाने में: सड़क सीमा में थे उपराष्ट्रपति एवं भाई की बाउड्रीवाल और कमरें

निराला समाज टीम जयपुर।
जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से न्यू सांगानेर रोड के रजत पथ से गुरुवार को 130 से ज्यादा अवैध निर्माण हटाए गए, इसमें 85 दुकानें और 20 मैरिज गार्डन है। आज रजत पथ से पटेल मार्ग तक लगभग 2 किलोमीटर क्षेत्र में अतिक्रमण ध्वस्त किए गए। कार्रवाई को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस जाता मौके पर तैनात रहा।
न्यू सांगानेर रोड पर एसएफएस चौराहे के पास उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के फार्म हाउस पर भी बुलडोजर चलना था लेकिन उपराष्ट्रपति के परिवार ने अपने स्तर पर ही अवैध निर्माण हटाया । इसकी शुरुआत फार्म हाउस में बने अस्थाई कमरे को हटाकर की गई थी। बुधवार को पहले दिन जेडीए की टीम ने कुल 120 अवैध निर्माण हटाए थे।
जयपुर में न्यू सांगानेर रोड पर जेडीए की ओर से ध्वस्त किए गए अवैध निर्माण।
उपराष्ट्रपति का परिवार अपने स्तर पर ही हटा रहा अवैध निर्माण
न्यू सांगानेर रोड पर एसएफएस चौराहे के पास उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का परिवार अपने स्तर पर ही अवैध निर्माण हटा रहा है। इसकी शुरुआत फार्म हाउस में बने अस्थाई कमरे को हटाकर की गई है।
यहां पर फिलहाल बहुमंजिला बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। इस बिल्डिंग के निर्माण कार्य के चलते फार्म हाउस में कुछ अस्थाई कमरे बनाए गए हैं, जो सड़क सीमा में आ रहे हैं। इसके साथ ही फार्म हाउस की बाउंड्री भी सड़क सीमा में आ रही है।
याचिकाकर्ता बोले- कोर्ट की आड में मनमानी कर रहा जेडीए
स्टे को लेकर कोर्ट ने कहा था- याचिकाकर्ताओं की निजी जमीन पर बने निर्माण को नहीं तोड़ा जाए। इसमें याचिकाकर्ताओं का कहना था कि हाईकोर्ट के आदेश की आड़ में जेडीए मनमानी कार्रवाई कर रहा है। कोर्ट ने सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था, लेकिन जेडीए खातेदारी की जमीन पर भी कार्रवाई कर रहा है।
इधर, जेडीए की ओर से कहा गया था कि हाईकोर्ट के आदेश हैं कि मास्टर प्लान की पालना हर हाल में होनी चाहिए। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में विस्तृत सुनवाई की आवश्यकता है। लेकिन यह वेकेशन बेंच है। अतिक्रमण हटाने का आदेश डिवीजन बेंच का है। ऐसे में इस मामले की सुनवाई रूटीन कोर्ट में 5 जुलाई को रखी जा रही है। अगली तारीख तक जेडीए याचिकाकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगा।

जयपुर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के तहत उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के परिवार के फार्म हाउस पर भी सरकार का बुलडोजर चलाना तय था लेकिन जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) जयपुर के न्यू सांगानेर रोड पर धनखड़ के फार्म हाउस से एक हजार वर्ग गज अतिक्रमण की जमीन को मुक्त कराता उससे पहले ही अवैध निर्माण कई जो कई सालों पुराना है को उनके परिवारवालों ने हटाना शुरू कर दिया।
जेडीए की टीम ने अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस जारी किया है। जेडीए के नोटिस के बाद उपराष्ट्रपति के भाई ने सड़क सीमा में आ रहे अवैध निर्माण को हटाना शुरू कर दिया है।

उपराष्ट्रपति के परिवार के फार्म हाउस की दीवार सड़क सीमा में आ रही थी, जिसे हटाया गया।
जेडीए ने 5 दिन पहले दिया था नोटिस
दरअसल, जेडीए ने न्यू सांगानेर रोड पर 600 से ज्यादा अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस जारी कर 5 दिन में अपने निर्माण हटाने के लिए कहा था। इसके बाद जिन लोगों ने अपने अवैध निर्माण को नहीं हटाया। उनके खिलाफ 26 जून (आज) से कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जो 3 जुलाई तक चलेगी। पहले दिन इस अभियान में 150 अवैध निर्माण तोड़े गए। 6.5 किलोमीटर के क्षेत्र में जेडीए की टीम 600 से ज्यादा अवैध निर्माण को सड़क सीमा से हटाएगी।

न्यू सांगानेर रोड पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का फार्म हाउस है, जो उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ के नाम पर है।
टीम पहुंचने से पहले उप राष्ट्रपति के भाई ने हटाया अवैध निर्माण
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के छोटे भाई कुलदीप धनखड़ का फार्म हाउस न्यू सांगानेर रोड पर रजत पथ के नजदीक बना हुआ है। इसका कुछ हिस्सा सड़क सीमा में आ रहा था। बुधवार को जयपुर विकास प्राधिकरण की टीम अवैध निर्माण को हटाने पहुंची थी। लेकिन इससे पहले ही कुलदीप धनखड़ ने अपने अवैध निर्माण को सड़क सीमा से हटा दिया। उपराष्ट्रपति का परिवार भी अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई शुरू कर चुका है।
उपराष्ट्रपति की पत्नी के नाम 30 साल से ज्यादा समय से फार्म हाउस का पजेशन है। फार्म हाउस का आगे का हिस्सा सड़क सीमा में आ रहा है, जो करीब 1000 वर्ग गज के आसपास है। अब अगले 48 घंटे में जेडीए की टीम अवैध निर्माण को सड़क सीमा से हटाएगी।

जेडीए ने 19 जून को नोटिस जारी किया था। अतिक्रमण नहीं हटाने पर आज से कार्रवाई शुरू कर दी।
नोटिस के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाए, अब बुलडोजर से हटाएंगे- जेडीए
जेडीए के मुख्य नियंत्रक महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि अवैध निर्माण के खिलाफ जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अब न्यू सांगानेर रोड से अवैध निर्माण को हटाया जाएगा। इससे पहले अतिक्रमियों को नोटिस जारी कर खुद के स्तर पर अतिक्रमण हटाने के लिए 5 दिन का वक्त दिया है। जिन्होंने इस अवधि में निर्माण नहीं हटाए हैं, अब जेडीए बुलडोजर की मदद से ऐसे निर्माण को हटाएगा।
पहले दिन दो किमी में 120 दुकानें-शोरूम, चार मैरिज गार्डन व 16 बाउंड्रीवाल पर चले बुलडोजर

न्यू सांगानेर राेड की चाैड़ाई 160 से 200 फीट करने के लिए अतिक्रमण हटाने का काम बुधवार से जेडीए ने शुरू कर दिया। सुबह 10 बजे 200 से ज्यादा पुलिसकर्मियाें के साथ जेडीए प्रवर्तन शाखा ने अतिक्रमण हटाना शुरू किया। मेट्राे स्टेशन से रजत पथ तक 2 किमी रोड से 120 दुकानें-शाेरूम, 4 मैरिज गार्डन और 16 बाउंड्रीवाल को ध्वस्त किया। दरअसल, न्यू सांगानेर राेड की कागजाें में चाैड़ाई 200 फीट है, लेकिन माैके पर 150 फीट ही है। हाईकाेर्ट ने 2021 में अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे।
बता दें कि जेडीए सांगानेर ओवरब्रिज से मानसरोवर मेट्राे स्टेशन तक 6.5 किमी लंबाई तक 50 फीट अतिक्रमण हटाकर पीआरएन की ओर 100 फीट चाैड़ाई करेगा। इसमें 60 फीट राेड, 40 फीट सर्विस लेन, ग्रीन बेल्ट और डिवाइडर बनाए जाएंगे। रजत पथ पर महारानी गार्डन से पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के परिजनों का फार्महाउस भी राेड सीमा में आ रहा था जिसे भतीजे संदीप ने हटाया।
हाईकोर्ट ने कहा- जेडीए प्रार्थियों का निर्माण ध्वस्त नहीं करें
न्यू सांगानेर रोड की चौड़ाई 200 फीट करने के मामले में हाईकोर्ट की अवकाशकालीन पीठ ने जेडीए को प्रार्थियों के निर्माण को ध्वस्त नहीं करने के लिए कहा है। अवकाशकालीन जस्टिस अशोक कुमार जैन ने राेहित कुमार जैन, पिंकी व अन्य की याचिकाओं पर कहा कि नियमित बेंच बनने तक निर्माण न तोड़े।
3 जुलाई तक हटाएंगे 691 अतिक्रमण
मुख्य प्रवर्तन नियंत्रक महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि सांगानेर ओवरब्रिज तक कुल 691 अतिक्रमण हटाने के लिए जेडीए 3 जुलाई तक अभियान चलाएगा। गुरुवार काे रजत पथ से पटेल मार्ग तक डेढ़ किमी में 5 मैरिज गार्डन, 85 दुकानें, 10 आवासीय मकान ध्वस्त किए जाएंगे। शर्मा का कहना है कि वीटी रोड चौराहा व्यस्ततम है, इसलिए आमजन से सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक वैकल्पिक मार्ग से आने-जाने की अपील की है।
प्लान 13 साल पहले बना, लेकिन 26 सड़कों पर लागू नहीं हुआ
गोनेर रोड, लोहामंडी, मुरलीपुरा और निवारू रोड सी बायपास की चौड़ाई भी 200 फीट प्रस्तावित, लेकिन 120 फीट तक अतिक्रमण
बढ़ती जनसंख्या और तेजी से फैलते शहर को देखते हुए 13 साल पहले मास्टर प्लान बनाया गया था। इसमें 200 फीट चौड़ी 4 और 100 से 160 फीट चौड़ी 22 रोड शामिल हैं, लेकिन 2011 से लेकर अब तक एक भी सड़क तय चौड़ाई हासिल नहीं कर पाई। इसके उलट 50 से 80 फीट तक निर्माण हो चुके हैं। ऐसा ही न्यू सांगानेर रोड पर भी हुआ था, जहां 11 साल में बसी 5 कॉलोनियां 50 फीट तक सड़क पर आ गई थीं।
अब इन्हें हटाया जा रहा है। ऐसे में अन्य प्रस्तावित सड़कों पर अफसरों की मिलीभगत से हो रहे अतिक्रमणों को कुछ सालों बाद फिर उजाड़ा जाएगा। खास बात यह है कि न्यू सांगानेर रोड की तरह गोपालपुरा बायपास और बरकत नगर आदर्श बाजार की चौड़ाई भी कोर्ट के आदेश के बाद ही बढ़ी थी। ऑपरेशन पिंक व ऑपरेशन परकोटा के तहत अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी कोर्ट की फटकार के बाद हुई थी।

बड़ा सवाल… क्या जेडीए अफसरों को मेजर रोड नेटवर्क की जानकारी नहीं
रिटायर्ड मुख्य नगर नियोजक सतीश कुमार शर्मा का कहना है कि शहर के व्यवस्थित विकास का जिम्मा जेडीए अफसरों का है। जेडीए की डयूटी है कि मास्टर प्लान के अनुसार मेजर रोड नेटवर्क तैयार करे। लेकिन हाईकोर्ट के निर्देश पर ही काम होते हैं। कोर्ट नहीं कहती तो न्यू सांगानेर रोड भी यथावत रहता। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या जेडीए अफसरों को मेजर रोड नेटवर्क की जानकारी नहीं है?
- गोनेर रोड – गोनेर रोड 200 फीट प्रस्तावित है। गोनेर रोड को जगतपुरा से जोड़ने वाली मुख्य रोड की चौड़ाई आरओबी के पास 200 फीट है, लेकिन इसके बाद सड़क 50 से 80 फीट चौड़ी ही हैै। लुनियावास स्टैंड और मझ की पीपली पर तो महज 30 से 35 फीट चौड़ाई ही रह गई।
- लोहामंडी रोड – सीकर रोड को बेनाड़ रोड से जोड़ने वाली लोहामंडी रोड भी 200 फीट प्रस्तावित है। इस रोड पर 8 जगह बस्तियां बसी हुई हैं।
- मुरलीपुरा रोड – सीकर रोड से केडिया पैलेस तक की यह रोड 200 फीट प्रस्तावित है। यहां 120 फीट तक निर्माण चल रहे हैं।
- निवारू रोड जोन सी बायपास – 200 फीट प्रस्तावित, लेकिन लोगों ने सड़क सीमा में ही दुकानें व मकान बनाने शुरू कर दिए हैं।