Rajasthan
Rising population, traffic forcing people to leave Parkota | Parkota : अपनी मर्जी से कहां अपने घर के हम हैं… भीड़ से भागे पर शहर के हम हैं
जयपुरPublished: Mar 27, 2023 12:24:47 am
शहर की पहचान परकोटा (Parkota Jaipur) से लोगों का तेजी से पलायन हो रहा है। कारण व्यावसायिक गतिविधियों के कारण यहां मुख्य बाजार ही नहीं गलियों तक से गुजरना मुश्किल हो गया है। दिनभर चिल-पौं, गहमा-गहमी। घरों के बाहर पार्किंग तक के लिए जगह नहीं। ऐसे में लोग सुकून की तलाश में वैशाली नगर, जगतपुरा, मालवीय नगर, मानसरोवर जैसे बाहरी इलाकों में अपने लिए नए घर तलाश रहे हैं।
परकोटा
गलियों में बन रहे बाजार…परकोटे से लोगों का पलायन, बाहर के इलाके हो रहे आबाद
-मुख्य बाजार तो पूरी तरह से हो रहे गए व्यावसायिक, गलियों में भी खड़े हो रहे कॉम्प्लेक्स
-बिन आबादी सूना जाएगा परकोटा पार्किंग की दिक्कत, रिश्तेदार कहते…हम नहीं आ रहे, गाड़ी कहां खड़ी करेंगे