Entertainment
20 करोड़ में बनी फिल्म ने तोड़े बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड, सिर्फ इतने दिनों में की 200 करोड़ की कमाई | Manjummel boys becomes first malayalam film to cross 200 crore club wo

1 महीने में किया 200 का आंकड़ा पार
20 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने एक महीने में वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म का निर्देशन चिदंबरम ने किया है। ‘मंजुम्मेल बॉयज’ (Manjummel boys) एक सर्वाइवल थ्रिलर है, जो एक सच्ची घटना पर बेस्ड है जहां कुछ दोस्त जंगल के सफर पर निकलते हैं। फिल्म उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में सौबिन शाहिर (Soubin Shahir) लीड रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है। पांचवे हफ्ते में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है।