Rajasthan News Live: श्रीगंगानगर में फिर मिला ड्रोन, उदयपुर में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए लगेगा AI सिस्टम

Last Updated:May 15, 2025, 12:13 IST
Rajasthan News Live Update : भारत पाकिस्तान के बीच हुए यु्द्ध विराम के बाद बॉर्डर इलाके में स्थित श्रीगंगानगर जिले में एक बार फिर से टूटा हुआ ड्रोन मिला है. लेकसिटी उदयपुर में अब एआई तकनीक के जरिये ट्रैफिक सिस्…और पढ़ें
श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में मिला ड्रोन.
हाइलाइट्स
श्रीगंगानगर में टूटा हुआ ड्रोन मिला.उदयपुर में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए AI सिस्टम लगेगा.AI सिस्टम फतेहपुरा चौराहे पर लगाया जाएगा.
Rajasthan News Live Update : भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो चुका है. उसके बाद राजस्थान में भारत पाक बॉर्डर इलाके में माहौल सामान्य बना हुआ है. लेकिन इस बीच आज श्रीगंगानगर जिले में फिर एक टूटा हुआ ड्रोन मिला है. यह ड्रोन श्रीगंगागनर के अनूपगढ़ इलाके के गांव 12A में मिला है. ड्रोन से कुछ ही दूरी पर उसके टूटे हुए कैमरे भी मिले हैं. यह ड्रोन वन विभाग की भूमि पर मिला है. इस ड्रोन को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. उसके बाद स्थानीय थाना पुलिस और BSF के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. वे ड्रोन की जांच कर रहे हैं.
Udaipur News Live Update : दुनियाभर में पर्यटन के लिए प्रसिद्ध लेकसिटी उदयपुर में पुलिस बड़ा नवाचार करने जा रही है. इसके तहत उदयपुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर कंट्रोल करने के लिए यहां एआई सिस्टम लगाया जाएगा. राजस्थान में पहली बार किसी जगह यह सिस्टम लगाया जा रहा है. इसके लिए उदयपुर को चुना गया है. उदयपुर में यह AI सिस्टम फतेहपुरा चौराहे पर लगाया जाएगा. उसके बाद ट्रैफिक दबाव के अनुसार ट्रैफिक व्यवस्था चलेगी. इसका प्रयोग सफल होने पर पूरे शहर में यह व्यवस्था लागू की जाएगी.
Sandeep Rathore
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
homerajasthan
श्रीगंगानगर में फिर मिला ड्रोन, उदयपुर में ट्रैफिक के लिए लगेगा AI सिस्टम