Shubman Gill Set Miss against south Africa odi series:गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे से बाहर, रोहित-यशस्वी कर सकते हैं ओपनिंग

Last Updated:November 22, 2025, 22:41 IST
Shubman Gill Set Miss against south Africa odi series: शुभमन गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह भारतीय वनडे टीम की कप्तानी की दौड़ में दो खिलाड़ी शामिल हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होगी.
गिल वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे.
नई दिल्ली. शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की आगामी वनडे सीरीज से भी बाहर रहेंगे. बीसीसीआई के सूत्रों ने शनिवार को जानकारी दी कि उनकी गर्दन की चोट के सही होने में लंबा समय लगने की उम्मीद है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल के नाम पर कप्तानी के लिए विचार किया जा सकता है जबकि सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा भी टीम में हैं.
शुभमन गिल (Shubman Gill) के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौ दिसंबर से शुरू होने वाली आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भी खेलने की संभावना भी कम ही है. बीसीसीआई के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार गिल की चोट सिर्फ गर्दन की ऐंठन नहीं है. उन्हें आराम की जरूरत होगी और भारतीय टीम प्रबंधन उनकी वापसी के लिये हड़बड़ी नहीं करेगा. गिल को कोलकाता में पहले टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान गर्दन में ऐंठन का सामना करना पड़ा था. वह चोट के कारण गुवाहाटी टेस्ट नहीं खेल सके हैं.
गिल वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे.
गिल के एमआरआई समेत बाकी टेस्ट हो रहे हैंवह इस समय मुंबई में हैं जहां उनके एमआरआई समेत बाकी टेस्ट हो रहे हैं. सूत्र ने कहा ,‘यह देखने के लिए टेस्ट किए जा रहे हैं कि मांसपेशी में चोट है या टिश्यू में चोट लगी है. अभी तक तो चयनकर्ता उम्मीद लगाए हैं कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 तक फिट हो जाएं.’ पता चला है कि गिल ने मुंबई के रीढ़ की हड्डी के विशेषज्ञ डा. अभय नेने से परामर्श लिया है और चिकित्सा रिपोर्ट की जांच को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को फॉरवर्ड किया है.
कप्तानी के लिए पंत प्रबल दावेदार हैंबीसीसीआई सूत्र ने कहा, ‘गिल को दर्द के लक्षणों को कम करने के लिए एक इंजेक्शन दिया गया है. रिहैबिलिटेशन, ट्रेनिंग और स्किल वर्क शुरू करने से पहले उन्हें कुछ समय आराम करने की जरूरत होगी. इस बात की पूरी संभावना है कि उनका टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में खेलना भी संदिग्ध हो सकता है.’ कप्तानी के लिए पंत प्रबल दावेदार हैं जो दूसरे टेस्ट में भी कप्तानी कर रहे हैं. पिछले एक साल में हालांकि उन्होंने एक ही वनडे खेला है.
रोहित-जायसवाल पारी का आगाज कर सकते हैंरोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज कर सकते हैं. अभिषेक शर्मा रिजर्व सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं. हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे. जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है. वहीं चोट से जूझ रहे हार्दिक पंड्या अगले साल विश्व कप तक सिर्फ टी20 खेलेंगे. कुलदीप यादव निजी कारणों से ब्रेक ले सकते हैं. ऐसे में स्पिन का दारोमदार अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर पर होगा.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 22, 2025, 22:41 IST
homecricket
गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे से बाहर, रोहित-यशस्वी कर सकते हैं ओपनिंग



