Religion
Guru Pushy Yog 2023 Shopping for good luck this day sarvarth siddhiyog | Guru Pushy Yog: 25 मई को बन रहा गुरु पुष्य योग, खरीदारी के शुभ काम से पूरे साल होगी बरकत
भोपालPublished: May 22, 2023 07:23:12 pm
गुरुवार 25 मई को दुर्लभ गुरु पुष्य योग (Guru Pushy Yog 2023) बन रहा है। यह योग खरीदारी समेत कई विशेष कामों के लिए अत्यंत शुभ है। इसके अलावा इस दिन कई अन्य योग बन रहे हैं, जो इस दिन को खास बना रहे हैं। गुरु पुष्य योग का क्या लाभ है और इस दिन और कौन-कौन से योग बन रहे हैं (Shopping for good luck ) यह जानने के लिए पढ़ें पूरा आलेख…
गुरु पुष्य योग 25 मई 2023 को
कब बनता है गुरु पुष्य योग
जब गुरुवार के दिन पुष्य नक्षत्र पड़ता है, तो दिन और नक्षत्र के संयोग से यह योग बनता है। 25 मई गुरुवार के दिन ही पुष्य नक्षत्र भी पड़ रहा है। इसलिए इस दिन गुरु पुष्य नक्षत्र योग बन रहा है। यह अत्यंत शुभ योग माना जाता है। इस समय विवाह के अलावा सारे शुभ कार्य किए जा सकते हैं।