Rajasthan

India Pakistan Tension : राजस्थान सीमा पर भारी तनाव, 4 ट्रेनें रद्द, बॉर्डर पर अधिकारियों की तैनाती

जयपुर. भारत पाकिस्तान के बीच चल रही सैन्य कार्रवाई के बाद राजस्थान में सीमा पर जबर्दस्त तनाव बढ़ा हुआ है. इसको देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने 4 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं राज्य सरकार ने बॉर्डर इलाके में खाली पड़े पदों को भरने के साथ ही वहां अतिरिक्त अधिकारियों की तैनाती की है. युद्ध के हालात के मद्देनजर सीएम भजनलाल शर्मा रातभर उच्च स्तरीय बैठकों में व्यस्त रहे. सीएम ने देर रात सरहदी इलाके के विधायकों को कॉल मौजूदा हालात पर चर्चा की.

आपातकालीन परिस्थितियों को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलने ने गाड़ी संख्या 14895 भगत की कोठी- बाड़मेर, गाड़ी संख्या 14896 बाड़मेर-भगत की कोठी, गाड़ी संख्या 04880 मुनाबाव- बाड़मेर और गाड़ी संख्या 54881 बाड़मेर-मुनाबाव को रद्द कर दिया है. इसके साथ ही बॉर्डर इलाके के रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है. बॉर्डर इलाके के जिलों में गुरुवार पूरी तरह से ब्लैक आउट रहा.

Jaisalmer Attack Video: पाकिस्तानी मिसाइलें जमीन भी नहीं छू पाई, भारतीय सेना ने हवा में ही उड़ा दिया

बॉर्डर इलाके में अधिकारियों को किया तैनातपाकिस्तान की ओर से गुरुवार रात भारत-पाक सीमा पर स्थित जैसलमेर में किए गए मिसाइली हमले के बाद बॉर्डर इलाके में कई आरएएस अधिकारियों की तैनाती की गइहै. इनमें मनोज कुमार मीणा को घड़साना एसडीएम, महेशचंद्र मान को भणियाणा, प्रभजोत सिंह गिल को मूंडवा, लाखाराम को पोकरण, संदीप चौधरी को बज्जू, कुणाल राहड़ को बीकानेर उत्तर, भरतराज गुर्जर को फतेहगढ़ और रामलाल मीणा को गडरा रोड एसडीएम लगाया गया है.

पाकिस्तान ने जैसलमेर पर दागी 20 मिसाइलें, भारतीय सेना ने नाकाम किया हमला, श्रीगंगानगर में भी बजा वार्निंग अलार्म

57 तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को भी पोस्टिंग दीवहीं कविता गोदारा को सीकर में सहायक कलेक्टर के पद पर तैनात किया गया है. इसके साथ ही सीमावर्ती इलाकों में 57 तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को भी पोस्टिंग दी गई है. सभी को तत्काल प्रभाव से कार्यभार संभालने के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा एपीओ चल रहे 18 अधिकारियों को भी सीमावर्ती जिलों के निकायों में पोस्टिंग दी गई है.

सीएमओ में पूरी रात चलता रहा बैठकों का दौरभारत पाक के बीच हुई सैन्य कार्रवाई के बाद उपजे हालत को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल ने रात को CMO के सभी प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने सीमा क्षेत्र के अधिकारियों से पूरी रिपोर्ट ली. बैठक में डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा, मंत्री सुमित गोदारा, जोगाराम पटेल, मुख्य सचिव सुधांश पंत, एसीएस होम आनंद कुमार, DGP यूआर साहू, ADG लॉ एंड ऑडर विशाल बंसल, DG इंटेलिजेंस संजय अग्रवाल, शिखर अग्रवाल और सिद्धार्थ सिहाग आईजी सीएम सिक्योरिटी भी मौजूद रहे.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj