थानेदार की परीक्षा में SDM हुनमानाराम ने किया बड़ा था खेला, SOG ने दबोचा, जानें पूरी कुंडली और कहानी

Last Updated:April 10, 2025, 15:49 IST
RAS Hanumanara Profile : राजस्थान एसआई पेपर लीक केस में आज स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने RAS अधिकारी हनुमानाराम को गिरफ्तार कर लिया है. जानें कौन हैं जैसलमेर के फतेहगढ़ में बतौर एसडीएम तैनात हनुमानाराम. पढ़ें पू…और पढ़ें
हनुमानाराम ने आरएएस परीक्षा 2021 में 22वीं रैंक हासिल की थी.
हाइलाइट्स
एसओजी ने एसडीएम हनुमानाराम को गिरफ्तार किया.हनुमानाराम ने एसआई परीक्षा में डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा दी.हनुमानाराम ने डमी परीक्षा देने के लिए बड़ी रकम ली थी.
जैसलमेर. राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2021 पेपर लीक की जांच कर रही एसओजी ने आज बड़ा धमाका कर दिया. एसओजी ने इस मामले में आज जैसलमेर के फतेहगढ़ के उपखंड अधिकारी (SDM) RAS हनुमानाराम को गिरफ्तार कर लिया. बाड़मेर के बिसारणिया गांव निवासी हनुमानराम को एसओजी की टीम ने एसआई परीक्षा में डमी अभ्यर्थी के रूप में बैठने के आरोप में गिरफ्तार किया है. हनुमानराम ने एसआई भर्ती परीक्षा में नरपतराम की जगह डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा दी थी.
1994 में जन्मे हनुमानाराम ने आरएएस परीक्षा 2021 में 22वीं रैंक हासिल की थी. इसके बाद हरिशचंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान जयपुर में 24 दिसंबर 2021 को ट्रेनिंग के लिए गए. 27 जून 2022 को ट्रेनिंग के दौरान सहायक कलेक्टर नागौर में पहली पोस्टिंग मिली. उसके बाद उनको 5 अगस्त 2023 को चितलवाना एसडीएम, 6 सितंबर 2024 को बागौड़ा एसडीएम, 23 सितंबर 2024 को शिव एसडीएम शिव और 31 जनवरी 2025 को फतेहगढ़ में एसडीएम के रूप में पोस्टिंग मिली थी.
पति था वाइन शॉप में और पत्नी थी घर पर, अचानक जा धमकी पुलिस और दोनों को दबोच लिया, कारनामा सुनकर चौंक जाएंगे आप
19 फरवरी 2024 को हुई थी हनुमानाराम की शादीहनुमानराम के परिवार में पिता कौशलाराम, माता पेम्पो देवी, दो भाई और छह बहनें हैं. हनुमान के पिता और भाई गांव में खेती करते हैं. हनुमानाराम ने 2016 में भाटिया आश्रम सूरतगढ़ में रहकर आरएएस की तैयारी की थी. 2016 में आरएएस की परीक्षा दी लेकिन चयन नहीं हुआ. 2018 में बाड़मेर में सांख्यिकी विभाग संगणक के पद पर चयन हुआ. इसके बाद भी आरएएस की तैयारी की. 2021 में आरएएस की परीक्षा में 22वीं रैंक आई. एसडीएम हनुमानाराम की शादी 19 फरवरी 2024 को भीनमाल निवासी जीना उर्फ संगीता चौधरी के साथ हुई है.
हनुमानाराम ने डमी परीक्षा देने के लिए बड़ी रकम भी ली थीपेपर लीक की जांच कर रही एसओजी ने हाल ही में इंद्रा नाम की आरोपी को गिरफ्तार किया था. इंद्रा ने प्लाटून कंमाडर हरखू जाट की जगह डमी कैंडिडेट के रूप में परीक्षा दी थी. इसका कोर्डिनेशन इंद्रा के पति नरपत ने किया. जोधपुर रेंज आईजी की टीम ने चार दिन पहले नरपत और इंद्रा को गिरफ्तार किया. नरपतराम से पूछताछ में पता चला कि उसकी जगह हनुमानराम ने डमी परीक्षा दी थी. अब एसओजी ने हनुमानराम को गिरफ्तार किया है. हनुमानराम ने डमी परीक्षा देने के लिए बड़ी रकम भी ली थी.
Location :
Jaisalmer,Jaisalmer,Rajasthan
First Published :
April 10, 2025, 15:49 IST
homerajasthan
थानेदार की परीक्षा में SDM हुनमानाराम ने किया बड़ा था खेला, जानें पूरी कुंडली