jawan box office collection day 44 friday shahrukh khan jawan earn te | Jawan Box Office: ‘जवान’ का शुक्रवार को आया सैलाब, 44वें दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर

मुंबईPublished: Oct 20, 2023 07:44:58 pm
Jawan Box Office Collection Day 44: ‘जवान’ ने शुक्रवार को भी शानदार कलेक्शन किया है फिल्म 650 करोड़ से अब इंच भर दूर रह गई है।
जवान ने शुक्रवार 44वें दिन धांसू कलेक्शन किया है
Box Office Collection: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान (Jawan) ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 44 दिन हो चुके हैं फिल्म हर दिन कम पर बड़ी-बड़ी फिल्मों को मात देखी दिखाई दे रही है जवान 7 सिंतबर को रिलीज हुई थी इसके बाद से ही फिल्म ने कई रिकॉर्ड ब्रेक कर इतिहास रचा है अब जवान एक और रिकॉर्ड ब्रेक करने वाली है जल्द ही फिल्म 650 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है ऐसे में वीकेंड पर जवान खूब गदर काटेगी। माना जा रहा है कि वीकडेज के अलावा जवान वीकेंड पर भी भारी भरकरम कमाई करेगी। जहां बॉक्स ऑफिस पर विजय थलापति की लियो (Leo) भी छप्पर फाड़ कमाई कर रही है वहीं जवान ने भी शुक्रवार को अच्छा बिजनेस किया है sacnilk के अर्ली ट्रेड के अनुसार जवान के शुक्रवार 20 अक्टूबर के आंकड़ें जारी कर दिए गए है जो बेहद ही कमाल के नजर आ रहे हैं।