श्रीकृष्ण-भट्ट-तैलंग समाज का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार 21 अप्रेल को, 23 बटुक धारण करेंगे यज्ञोपवीत

भट्ट, तैलंग समाज धर्मार्थ सेवा समिति द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर सजातीय सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का भव्य आयोजन चैत्र शुक्ल पक्ष त्रयोदशी के शुभ अवसर पर 21 अप्रैल को होगा। इस समारोह में जयपुर, बीकानेर, दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, झालावाड़ सहित सम्पूर्ण भारत के विभिन्न राज्यों बटुक एवं बटुक परिवार, सगे संबंधि बंधुओं सहित लगभग दो हजार सजातीय समुदाय एकत्रित होने को उत्साहित हैं।
23 बटुक धारण करेंगे यज्ञोपवीत
राजधानी जयपुर में मानसरोवर के अरावली मार्ग सेक्टर-8 स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजित हो रहे इस समारोह में भारतीय सनातन परंपरा के अंतर्गत 23 बटुकों (बालकों) को सामूहिक रूप से यज्ञोपवीत धारण करवाई जाएगी। विद्वज्जनों की मौजूदगी और पूर्ण वैदिक रीति-रिवाजों से यज्ञोपवीत धारण करवाने की प्रक्रिया संपन्न होगी।
वैदिक रीतियों से होगा मंत्रोच्चार
सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार समारोह समिति के पदाधिकारियों के अनुसार समारोह परिसर को 23 पारंपरिक मंडप, हवन वेदियों और पीत वस्त्र की मंडप चाॅंदनी से सुसज्जित किया जाएगा। 23 सह उपाध्याय, एक मुख्य आचार्य (उपाध्याय) श्री विनत भट्ट के मंत्रोच्चार निर्देश द्वारा वैदिक रीतियों को सम्पन्न करवाए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार समाज हित के इस कार्यक्रम में सजातीय बंधुओं, सम्माननीय श्रीमद्वल्लभवंशजों द्वारा तन-मन-धन से सहयोग एवं आशीर्वाद देकर सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है।