Heat Wave: राजस्थान में गर्मी का कहर, इंसानों के साथ पालतू जानवर भी परेशान, तेज गर्मी से राहत के लिए यह करें उपाय

Last Updated:April 17, 2025, 17:54 IST
Heat Wave: राजस्थान में बढ़ती गर्मी का असर देखते हुए पशु प्रेमियों और पशुपालकों से भी अपील की जा रही है कि वे गर्मी के मौसम में अपने जानवरों की विशेष देखभाल करें. उन्हें ठंडी सतह पर लिटाएं, फैन या कूलर का इस्तेम…और पढ़ेंX

गर्मी से बेहाल पशु,
हाइलाइट्स
राजस्थान में बढ़ती गर्मी से इंसान और जानवर दोनों परेशानजानवरों को लू और डिहाइड्रेशन से बचाने के करें उपायपालतू जानवरों को ठंडी जगह पर रखें और दें ताजा पानी
उदयपुर. राजस्थान में गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. तापमान लगातार बढ़ रहा है और इसका असर न सिर्फ इंसानों पर बल्कि पालतू जानवरों पर भी हो रहा है. वेटनरी एक्सपर्ट्स का कहना है कि जैसे इंसानों को लू और डिहाइड्रेशन जैसी समस्याएं हो रही हैं, वैसे ही जानवर भी गर्मी से परेशान हैं.
डिहाइड्रेशन, हीट स्ट्रोक और भूख में कमी आम समस्याउदयपुर पशु चिकित्सालय के डिप्टी डायरेक्टर और वरिष्ठ वेटनरी डॉक्टर सुरेश जैन ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पशु अस्पताल में लू से पीड़ित जानवरों की संख्या बढ़ गई है. खासकर कुत्ते, गाय और बकरियों में गर्मी से संबंधित समस्याएं देखने को मिल रही हैं, जिनमें डिहाइड्रेशन, हीट स्ट्रोक और भूख में कमी आम हैं.
जानवरों की देखभाल में विशेष सावधानी की ज़रूरतडॉ. जैन ने बताया कि जैसे-जैसे तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा रहा है, वैसे-वैसे जानवरों की देखभाल में विशेष सावधानी की ज़रूरत है. ‘पालतू जानवरों को दिन के समय धूप से दूर रखना चाहिए. उन्हें ताजा पानी लगातार उपलब्ध कराना चाहिए और ठंडी जगह पर रखना बेहद ज़रूरी है,’ उन्होंने कहा.
तुरंत वेटनरी डॉक्टर से करें संपर्कगर्मी का सबसे अधिक असर उन जानवरों पर देखा जा रहा है जो बाहर ज्यादा समय बिताते हैं या जिनका शरीर मोटा और बालों से ढका हुआ होता है. ‘हीट स्ट्रोक जानवरों के लिए जानलेवा हो सकता है. यदि कोई पालतू जानवर अधिक हांफ रहा है, सुस्त पड़ा है या खाना नहीं खा रहा है, तो तुरंत वेटनरी डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए’ डॉ. जैन ने सलाह दी.
गर्मी से राहत दिलाएगी ये नुस्खेवहीं, पशु प्रेमियों और पशुपालकों से भी अपील की जा रही है कि वे गर्मी के मौसम में अपने जानवरों की विशेष देखभाल करें. उन्हें ठंडी सतह पर लिटाएं, फैन या कूलर का इस्तेमाल करें, और यदि संभव हो तो दिन के समय बाहर निकालने से बचाएं. राजस्थान में अप्रैल की शुरुआत से ही तापमान में तीव्र वृद्धि देखी जा रही है, और मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और अधिक गर्मी की चेतावनी दी है. ऐसे में पालतू जानवरों को सुरक्षित रखने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बेहद जरूरी हो गई है.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
April 17, 2025, 17:54 IST
homerajasthan
राजस्थान में तपती गर्मी का कहर, इंसानों के साथ पालतू जानवर भी बेहाल



