Health
Know what is Type 1 diabetes, teenagers are more affected | जानिए क्या है टाइप-1 डायबिटीज, किशोर ज्यादा प्रभावित

जयपुरPublished: Dec 28, 2023 03:18:04 pm
देश में डायबिटीज के कुल रोगियों में टाइप-1 के 3-4% रोगी हैं। टाइप-2 डायबिटीज मुख्य रूप से वयस्कों में होती है जबकि टाइप-1 बच्चों-किशोरों में होने वाली बीमारी है। इसमें शरीर में इंसुलिन की मात्रा बहुत कम या नगण्य हो जाती है। इसलिए बाहर से इंजेक्शन से इंसुलिन दिया जाता है।
टाइप-1 के प्रमुख कारण आनुवांशिक, ऑटो इम्युन यानी शरीर को सुरक्षा देने वाले सेल्स ही नुकसान पहुंचाने लगे और वातावरण। टाइप-1 डायबिटीज के बच्चों के भाई-बहन को डायबिटीज होने का 5 प्रतिशत खतरा होता है। बात करें वातावरणीय कारणों की तो कुछ वायरस और रासायनिक पदार्थ से भी होता है।