Dungarpur News : डूंगरपुर के इन 10 स्कूलों की बदलेगी सूरत, स्मार्ट क्लास के साथ यह सुविधाएं होंगी विकसित
रिपोर्ट – जुगल कलाल
डूंगरपुर. पुराने स्कूलों को एक नया स्वरूप देने एवं बच्चों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के सहयोग से प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम- एसएचआरआई) योजना शुरू की है. प्रदेश के 402 विद्यालय चयनित किए गए हैं, जिनमें डूंगरपुर जिले 10 स्कूलों का चयन किया गया है. पीएम श्री स्कूलों में बच्चों को स्मार्ट क्लास रूम, आधुनिक कंप्यूटर लैब, स्मार्ट खोज प्रयोगशाला के साथ विषयवार शिक्षकों से पढ़ाई की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में भागीदारी के अवसर मुहैया कराए जाएंगे. प्रत्येक विद्यालय में करीब 2 करोड़ रुपए के विकास कार्य होंगे.
पीएमश्री योजना के तहत प्राइमरी और प्री प्राइमरी के बच्चों को खेल के माध्यम से दी जाने वाली शिक्षा पर भी ध्यान दिया जाएगा. इसके अलावा कक्षा एक से 12वीं तक के सभी छात्रों को अलग-अलग प्रयोग के माध्यम से शिक्षा को ऑब्जर्व करना सिखाया जाएगा. बच्चों को किताबें के साथ-साथ प्रयोगशाला भी उपलब्ध कराई जाएंगी. योजना का मुख्य उद्देश्य पुराने स्कूलों का अपग्रेडेशन करना है.
आपके शहर से (डूंगरपुर)
ताकि इन स्कूलों को नया स्वरूप देकर बच्चों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ा जा सके. अपग्रेड किए गए पीएम श्री स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी घटकों की झलक दिखाई देगी और यह अनुकरणीय स्कूलों की तरह काम करेंगे. इसके अलावा अन्य स्कूलों का मार्गदर्शन भी करेंगे. इसके माध्यम से अब गरीब बच्चे भी स्मार्ट स्कूलों से जुड़ें सकेंगे.
पीएमश्री योजना में राउमावि बनकोड़ा, राउमावि गलन्दर पाल, राउमावि साबला, राउमावि पादरडी बड़ी, राउमावि थाणा, राउमावि कुआं, राउमावि डोलवर काहरी, राउमावि चितरी, राउमावि विकासनगर और राउमावि सीमलवाड़ा का चयन किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dungarpur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 12, 2023, 17:44 IST