Entertainment
actress-ali-wong-officially-files-for-divorce-from-husband-justin-haku | 10 अप्रैल 2022 को ही इस एक्ट्रेस ने तलाक के लिए लगा दी थी अर्जी, अब हुआ खुलासा तो सब हुए हैरान

मुंबईPublished: Dec 27, 2023 11:01:58 pm
Actress-comedian Ali Wong has filed for divorce: एक्ट्रेस-कॉमेडियन अली वोंग और उनके पति पहले ही अलग होने के बारे में चर्चा लगातार बनी हुई थी। अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है। जानें सारा अपडेट
कॉमेडियन ने अपनी बेटियों की ज्वांइट लीगल और फिजिकल कस्टडी का अनुरोध किया।
एक्ट्रेस-कॉमेडियन अली वोंग ने अपने पति जस्टिन हकुता से तलाक के लिए अर्जी दायर की है। उन्होंने अपने सेपरेशन की पुष्टि होने के लगभग दो साल बाद शुक्रवार को बेवर्ली हिल्स में आवेदन दायर किया और कड़े मतभेदों का हवाला दिया।