जवान विधवा महिला पर पड़ी दबंग की नजर…दोस्ती कर बार-बार बुलाने लगा होटल, एक दिन पार कर दी सारी ‘हदें’

Last Updated:April 03, 2025, 13:41 IST
Churu News : चूरू में जवान विधवा दलित महिला के देहशोषण का बड़ा मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है आरोपी बीते छह माह से उसका बार-बार रेप कर रहा है. आरोपी ने पहली बार उसे शादी का झांसा देकर रेप किया. फिर उसका…और पढ़ें
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
हाइलाइट्स
चूरू में दलित विधवा महिला से बार-बार रेप का मामला.आरोपी ने शादी का झांसा देकर रेप किया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया.पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया.
चूरू. चूरू में 32 साल की दलित विधवा महिला के साथ बार-बार रेप किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसे शादी का झांसा देकर बीते छह महीने में कई बार उससे रेप कर चुका है. आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो बना रखा है. वह उसे बार-बार उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देता है. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
महिला थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता ने बताया कि वह झुंझुनू जिले के एक कस्बे की रहने वाली है. पति के देहांत के बाद अपने बच्चों के साथ रह रही है. 6 महीने पहले उसकी जान-पहचान विक्रम सिंह नाम के शख्स से हुई. वह झुंझुनू के जाखल का रहने वाला है. वह चूरू में ही रहता है. विक्रम ने उसे शादी का झांसा देकर एक होटल में ले जाकर रेप किया. इस दौरान उसका अश्लील भी वीडियो बना लिया. उसके बाद वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार उसे होटल में बुलाता रहा.
7 मार्च को पहले रेप किया फिर बंधक बनायापीड़िता ने बताया कि 7 मार्च 2025 को विक्रम ने उसे फोन करके शादी का वादा किया और चूरू बुलाया. वहां कलेक्ट्रेट से विक्रम उसे रॉयल होटल ले गया और फिर रेप किया. उसने जब शादी की बात की तो विक्रम ने उसके साथ मारपीट की. उसके बाद पूरी रात कमरे में बंधक बनाकर रखा. सुबह 4 बजे उसे कमरे से बाहर निकाला.
पीड़िता का आरोप- 6 महीने से शादी का झांसा दे रहा है आरोपी14 मार्च को पीड़िता विक्रम के घर गई. पीड़िता का आरोप है कि वहां उसने उसे जातिसूचक गालियां देकर बेइज्जत किया और घर से निकाल दिया. पीड़िता का आरोप है कि पिछले 6 महीने से विक्रम शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा है. उसने जब-जब उससे शादी की बात की तो उसके साथ मारपीट की गई और अपमान किया. महिला थाना पुलिस ने विक्रम सिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2) व 69 और एससी एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Location :
Churu,Churu,Rajasthan
First Published :
April 03, 2025, 13:41 IST
homecrime
जवान विधवा महिला पर पड़ी दबंग की नजर…दोस्ती कर बार-बार बुलाने लगा होटल