asian games 2023 india vs afghanistan India opt to bowl | एशियन गेम्स 2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ अफगानिस्तान की खराब शुरुआत, 9 के स्कोर पर दूसरा झटका

नई दिल्लीPublished: Oct 07, 2023 12:06:03 pm
एशियन गेम्स 2023 में पुरुष टी20 क्रिकेट स्पर्धा के फाइनल में आज भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है। बारिश के चलते इस मैच के टॉस में काफी देरी हुई है। भारत के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
एशियन गेम्स 2023 के फाइनल में भारत ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को दिया बल्लेबाजी का न्योता।
एशियन गेम्स 2023 में पुरुष टी20 क्रिकेट स्पर्धा के फाइनल में आज भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है। बारिश के चलते इस मैच के टॉस में काफी देरी हुई है। भारत के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच में दोनों टीमों की नजर गोल्ड मेडल पर होगी और हारने वाली टीम को सिल्वर मेडल से ही करना पड़ेगा। भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही है। उसने महज 9 के स्कोर पर ही दो विकेट गंवा दिए हैं।